जयपुर । अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के त्यावर्तन—निष्कासन के लिए राजस्थान पुलिस कीओरसे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर पर सघनता से सर्च ऑपरेशन कर 60 बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया है, जिनमें 25 पुरुष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चे है।
पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि राजस्थान सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रतिबंधित बांग्लादेशी नागरिकों के प्रत्यावर्तन—निष्कासन अभियान के तहत जिला पुलिस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर रही है। अभियान की सफलता के लिए गठित पुलिस टीम ने जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी की पहचान के प्रयास किये गए। सघनता से सर्च अभियान चलाया जाकर पुलिस के खुफिया तंत्र और मुखबिर की सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जाकर बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रह रहे 25 पुरुष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चों सहित 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया गया।
पुलिस ने समस्त व्यावसायिक संगठनों एंव स्थानीय नागरिकों से अपील है कि वह अपने अधीन कार्यरत समस्त व्यक्तियों एवं किरायेदारो का पुलिस सत्यापन जरूर कराए। बिना सत्यापन किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कार्य पर नहीं रखें। और ना ही किराये पर मकान दे।
You may also like
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती 〥
भिखारी को भी राजा बना देते हैं 'गुड़ के चमत्कारी टोटके', जाने इसे करने का सही तरीका 〥
इस दिशा में लगाए 7 भागते घोड़ों की तस्वीर, वरना फायदे की बजाय होगा तगड़ा नुकसान 〥
सैन डिएगो के तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता
मौत को मात देता है भोलेनाथ का ये मंत्र, महाशिवरात्रि पर जपें शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र..! 〥