
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को सुबह से वसई-विरार में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी वसई-विरार में बनाई गई 41 अवैध इमारतों के सिलसिले में की जा रही है। छापेमारी का अधिकृत ब्योरा ईडी की ओर से अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी के पूर्व पार्षद सीताराम गुप्ता ने वसई-विरार में अग्रवाल, वसंत नगरी क्षेत्र में सर्वे संख्या 22 और 30 के बीच के भूखंडों पर अवैध तरीके से 41 अवैध इमारतें खड़ी की और इन इमारतों में बने फ्लैट ग्राहकों को बेच दिए थे। इस भूमि का कुछ भाग डम्पिंग ग्राउंड और एसटीपी संयंत्रों के लिए आरक्षित था। कुछ जमीन दूसरे व्यक्ति के नाम पर थी। यह अवैध इमारतें जिन जमीनों पर बनीं थीं, उन जमीन के मालिकों ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद इन इमारतों को वसई-विरार नगर निगम ने तोड़ दिया था। इससे यहां करीब ढ़ाई हजार से अधिक लोग बेघर हो गए। इसे देखते हुए ईडी की टीम ने पूर्व पार्षद सीताराम गुप्ता के विरुद्ध मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया और इसी सिलसिले ईडी ने वसई विरार में 13 स्थानों पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया है। छापेमारी का ब्योरा अब तक नहीं मिल सका है।
You may also like
IPL 2025: आरसीबी के लिए खेलेगा अब ये खिलाड़ी, लेकिन उसके साथ ही टीम को लग सकता हैं बड़ा झटका भी
सोफिया कुरैशी को लेकर की विवादित टिप्पणी पर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विजय शाह
India's first female spy : खूंखार और निडर,भारत की पहली महिला जासूस जो दुश्मनों को पकड़कर उनके स्तन काट देती थी
'राहुल गांधी की 'शिक्षा न्याय संवाद' स्थल पर तोड़फोड़, छात्रों को जबरन वापस भेज रही बिहार पुलिस', कांग्रेस का आरोप
राजस्थान में गर्मी का कहर शुरू, कई जिलों में लू का अलर्ट