
पाली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में जारी अलर्ट के तहत पाली पुलिस ने गुरुवार सुबह आशापुरा नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया। एसपी चूनाराम जाट के नेतृत्व में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम सुबह से ऑपरेशन में जुटी रही। इस दौरान एक युवक के मोबाइल में बांग्लादेश का नंबर मिलने पर तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस की टीम ने कॉलोनी में किराए पर रहने वाले बाहरी लोगों की जांच की। उनके आधार कार्ड चेक किए गए और मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी ली गई। इसी दौरान एक युवक के मोबाइल में बांग्लादेश का नंबर मिला, जिससे पुलिस सतर्क हो गई। युवक ने खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताया और कहा कि वह कई सालों से पाली में रह रहा है। पूछताछ के बाद युवक के परिचित को भी मौके पर बुलाया गया।
एसपी के निर्देश पर तीनों संदिग्धों को कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। सर्च ऑपरेशन में एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी ऊषा यादव, कोतवाल अनिल विश्नोई सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि अलर्ट जारी होने के बाद पाली जिले में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मकसद है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शहर में न रहे। उन्होंने पालीवासियों से अपील की कि यदि किसी को कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
You may also like
महिला त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला श्रीलंका से
घोर कलयुग! किचन में रोटी बेल रहा है ससुर, बाहर बैठकर रील बना रही हैं बहुएं, देखकर यूजर्स बोले - शर्म है कुछ?
दिन-रात फुल टाइम चलाए AC, फिर भी नहीं आएगा बिजली का तगड़ा बिल, इस ट्रिक से बचेंगे खूब पैसे 〥
हनुमानगढ़ की ग्रीन सिटी कॉलोनी में पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, एक टंकी से चार कॉलोनियों की सप्लाई से मचा हाहाकार
लाइलाज बीमारी से छोड़नी पड़ी थी नौकरी, फिर यूं बने कोचिंग सिटी के 'जनक', वीडियो में देखें वीके बंसल के संघर्ष की कहानी