
पूर्वी चंपारण । जिले के चकिया थाना क्षेत्र के कोयलाबेलवा पंचायत के बखरी गांव में एक महिला की पति ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जाता हैं कि पारिवारिक विवाद में महिला के पति ने महिला बुरी तरह से मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के पति शिवम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। परिवार के बाकी सभी पुरुष व महिला सदस्य फरार बताये जाते हैं।।
ग्रामीणों के अनुसार महिला के कमरे में उसका शव पड़ा हुआ था। मृतिका उक्त गांव की शिवम कुमार पाण्डेय की पत्नी बच्ची देवी हैं। मृतिका के दोनों बच्चे गांव के ही किसी व्यक्ति के यहां से मिला हैं। ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता हैं कि बच्ची देवी की शादी शिवम के बड़े भाई अमरेंद्र पाण्डेय से हुई थी। अमरेंद्र पाण्डेय की 2020 में हत्या होने के बाद परिवार के लोग उसके छोटे भाई शिवम से उसकी शादी करा दी। मृतिका को दो बेटा हैं जिसमे एक चार साल व दूसरा छः महीने का हैं। घटना की सुचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सभी के जुबान पर एक ही बात था कि परिवार के सभी लोग फरार हैं इस छः माह के दूधमुहे बच्चे का प्रतिपाल कौन करेगा। दोनों बच्चे को देख सभी लोगों के आँखों में आंसू झलक रहे थे। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पति शिवम कुमार को हिरासत में लिया गया है आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
You may also like
किशोरावस्था में कील मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन. ऐसा होगा गज़ब का चमत्कार की यकीन करना होगा मुश्किल ˠ
'जेल में हो गई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या'- आग की तरह फैल रही खबर….
कुत्ता करता था ये गंदी हरकत, बीवी की शिकायत के बाद पति ने किया ये काम; देखें वीडियो!….
डायबिटीज के मरीज रोजाना करें इस चाय का सेवन. फिर ब्लड शुगर हमेशा रहेगा कंट्रोल ˠ
जिस राफेल ने आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, वो एक मिशन में कितना तेल खर्च करता है?….