Next Story
Newszop

अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार

Send Push
image

अररिया। अररिया के बांसवाड़ी गांव में मकई के खेत में तीन दिन पहले 18 साल की युवती की हत्या गला मरोड़कर कर दी गई थी। मामले की खुलासे को लेकर एसपी रामपुकार सिंह ने एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में अररिया नगर थाना और डीआईयू के साथ एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया था।जिसने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए मामले का खुलासा किया और मामले में 55 वर्षीय अब्दुल अहद पिता-जैनुल को गिरफ्तार किया। युवती की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई।युवती के गर्भवती होने के बाद युवती अब्दुल अहद को पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थी और भेद खुल जाने के डर से ही उन्हें मकई के खेत में शाम में बुलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी,जिसे उन्होंने पाने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया।जानकारी सोमवार को एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के बांसवाडी के पास मक्का के खेत में एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त ग्राम बांसवाडी की युवती के रूप में की गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। मृतका द्वारा उपयोग किया जाने वाला उसका मोबाइल गायब मिला था। मामले को लेकर अररिया नगर थाना में कांड संख्या-179/25, दिनांक 25/04/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज किया गया। एएसपी के नेतृत्व में बनी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की। जिसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछ ताछ किया गया तो अंततः उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया ।और बताया कि मृतका से इसका अवैध संबंध था और वह गर्भवती थी। जिसके कारण मृतका द्वारा इनसे बार बार पैसा मांगा जा रहा था। जिससे परेशान होकर एवं भेद खुलने के भय से इन्होंने 24 अप्रैल को संध्या में मकई के खेत में मिलने को बुलाया और वही उसका हत्या गला घोंटकर कर दिया था।

Loving Newspoint? Download the app now