हरिद्वार । लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुड़ी भगवानपुर गांव के पास गुरुवार देर रात को रेलवे ट्रैक पर दो किशोरियां बेहाेशी की हालत में पड़ी हुई मिलीं। लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों को अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी के मुताबिक दोनों किशोरियां पास के ही गांव की रहने वाली हैं। दोनों किशोरियां रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचीं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। एक किशोरी की मौत हो गई है, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक दूसरी किशोरी के होश में आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा कि उनके साथ क्या घटना घटी है। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यही जानकारी मिल पाई है कि गुरुवार को गांव में कोई शादी थी, जिसमें दोनों किशोरियां पहुंची थीं। लेकिन शाम से ही दोनों किशोरियां लापता थी, जो देर रात रेलवे ट्रैक के किनारे मिलीं।
You may also like
महिला के सीने में 13 साल से धधक रही थी बदले की आग, मौका मिलते ही बुझाई प्यास, हकीकत जान पुलिस के भी उड़े होश 〥
विभाग से NOC मिले बिना पाकिस्तानी लड़की से किया निकाह, CRPF जवान पर हो सकती है कार्रवाई
Aaj Ka Ank Jyotish 3 May 2025 : मूलांक 3 वालों को कारोबार में लाभ कमाने के मिलेंगे सुनहरे अवसर, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Ladki Bahin Yojana: फडणवीस सरकार के गले की हड्डी बनी लाडकी बहिन योजना! 2 विभागों के फंड काट ऐसे किया अप्रैल की किस्त का इंतजाम
यात्रियों की वो एक मांग, जो कभी नहीं मानतीं एयर होस्टेस! गलती से भी बोल दिया तो तुरंत कर देंगी मना 〥