
नैनीताल। शुक्रवार को नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर शांत रहा। बाजार, स्कूल-कॉलेज व कार्यालय खुले और व्यापारिक व नैनी झील में पर्यटन तथा रोप-वे के संचालन सहित पर्यटन गतिविधियां भी सुचारू हुईं। उधर शुक्रवार यानी जुम्मे का दिन होने के कारण पुलिस मल्लीताल जामा मस्जिद के पास सतर्क रही और मल्लीताल बाजार व मॉल रोड क्षेत्र में गस्त के साथ सक्रियता बनाये रखी गयी।
इस बीच वृंदावन के श्री चित्रगुप्त अखाड़ा के महामंत्री व चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज नैनीताल पहुंचे और पीड़ित बालिका के परिजनों से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उनके उपलब्ध न होने के कारण वह पैदल ही बाजार होते हुए गुजरने लगे तो उनके साथ एक बार फिर हिंदूवादी कार्यकर्ता जुट गये।
मल्लीताल कोतवाली के पास से गुजरने के दौरान पुलिस ने इसी दौरान जामा मस्जिद में हो रही जुम्मे की नमाज के कारण बैरीकेड लगाकर रोका तो एक बार तनातनी की स्थिति उत्पन्न होते-होते बची।
इस बीच लोगों ने आईजी कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में लोग ‘जय श्री राम’ व ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाते हुए डीएसए मैदान से होते हुए श्रीराम ध्वज के पास एकत्र हो गये तो पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गये और समझा-बुझाकर उन्हें वहां से हटाया। इससे स्थिति एक बार फिर सामान्य हो गयी।
एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में पुलिस बल मस्जिद के पास मुस्तैद रहे।
वहीं, नैनीताल पीपुल्स फोरम से जुड़े लोगों ने महिलाओं के साथ नैनीताल के डांठ पर धरना देकर नारेबाजे की। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी धरने पर पहुंची। उन्होंने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि घटना से सभी नगर वासी स्तब्ध और दुःखी हैं, लेकिन मारपीट और तोड़फोड़ को सही नहीं ठहराया जा सकता है।
You may also like
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
IPL 2025 Points Table: GT की जीत से RCB को हुआ भयंकर नुकसान, टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर SRH
झटकों के बाद सोना और चांदी में सुधार: कच्चे तेल में उछाल
बिटकॉइन $97,000 के पार पहुंचा: अन्य क्रिप्टो भी प्रगति कर रहे
Vivo Y19 5G Launched Quietly: Budget Phone Packs Big Battery, 5G Support