हरिद्वार । हरिद्वार में रविवार को दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब एक महिला और पुरुष ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ज्वालापुर में भेल सेक्टर 2 बैरियर के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला और पुरुष काफी देर से रेलवे ट्रैक के पास टहलते देखे जा रहे थे। जैसे ही लखनऊ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे 90 की स्पीड में सेक्टर 2 के पास पहुंची, तभी दोनों ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर लेट गए। दोनों के शव कई मीटर तक बिखर गए। ट्रेन के ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के 20 मीटर दूर रहने पर दोनों रेलवे ट्रैक पर लेट गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मृतक महिला और पुरुष की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उनकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि दोनों कहां से आए थे और किस उद्देश्य से ट्रैक के पास पहुंचे थे।
You may also like
रांची में दो युवकों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुणे जिले के पिंपरी रेलवे स्टेशन के पास पुराने तोप के गोले मिलने से सनसनी
विराट युग का अंत: टेस्ट क्रिकेट से कोहली का संन्यास, एक सुनहरा अध्याय हुआ समाप्त
मनोज ज्वेलर्स ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
वैशाखी पूर्णिमा को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़