Next Story
Newszop

आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत

Send Push
image

पूर्वी चंपारण। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार के समीप गुरुवार दोपहर खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगने से 3 मासुम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक बच्चा गंभीर रूप झुलस गया। जिसका इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक बच्चियां मठिया निवासी रामबाबू साह की बेटी मुस्कान कुमारी (6), पायल कुमारी (5), संतोषी कुमारी (2) है।जबकि घायल बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक मिली मृतक सभी बच्चियां 5 दिन पूर्व अपने मां ममता कुमारी के साथ अपने नाना राजेश साह के घर आये थे। दोपहर में करीब 12 बजे घर में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग तेज हवा के झोके से बेकाबू होकर पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया।इस दौरान घर में मौजूद मृतक तीनों बच्चियां घर में फंस गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक तीनो मासूम बच्चो की मौत हो चुकी थी। मृतक बच्चियों की नानी मंजु देवी ने बताया बेटी गर्भवती थी और कुछ दिन पहले यहां आई थी। सभी बच्चे घर में खेल रहे थे तभी चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई। आग लगने के बाद मासूम सभी बच्चे बचने के लिए बेड के नीचे छिप गए।हालांकि तीनो की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और अंचलअधिकारी रिषव सिंह यादव ने तीनों मृत बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।स्थानीय जन प्रतिनिधियो व ग्रामीणो ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।

Loving Newspoint? Download the app now