बीकानेर । उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वर्ष 2025 में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 50.81 करोड रुपये की आय प्राप्त हुई है जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 47.82 करोड़ रूपये की आय हुई थीI इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 6.25% की अधिक आय हुई हैI
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य, बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 9.67 करोड रुपए की आय हुई, जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में 7.47 करोड रुपये की आय हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 29.45 प्रतिशत की अधिक आय हुई हैI
इसी प्रकार मालभाड़े से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 51.61 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जबकि वर्ष 2024 के अप्रैल माह में 29.40 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। इस प्रकार वर्ष 2024 के अप्रैल माह की अपेक्षा वर्ष 2025 के अप्रैल माह में 75.54 प्रतिशत की अधिक आय हुई हैI
इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 4.13 करोड रुपये की आय हुई हैI इस वर्ष 2025 में अप्रैल माह में 40.45 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की I
--
You may also like
भूटान ने 5,000 मेगावाट हाइड्रोपावर परियोजनाओं के लिए अदाणी समूह के साथ किया एमओयू
जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर, बोले – 'प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद'
भारत में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
बिच्छू या साँप किसका जहर सबसे ज्यादा खतरनाक , जानें यहाँ ˠ
जानिए कितना कमाती है पतंजलि आयुर्वेद और आखिर क्या करते है बाबा रामदेव अपनी कमाई का, जानिए विस्तार से ˠ