कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए रेलवे कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली शातिर महिला रानी सोनी को झुंझुनूं के पिलानी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि परिवादी हरिगोपाल मीना पश्चिम मध्य रेलवे में टीटीई है। मीना ने 2 मई को रिपोर्ट दी थी कि उसे एक महिला झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। घटना की शुरुआत 13 मार्च 2024 को हुई, जब मीना कोटा से जबलपुर जाने वाली ट्रेन में ड्यूटी पर था।
कोच चेकिंग के दौरान महिला रानी सोनी बिना उचित टिकट के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। जब उसे स्लीपर कोच में जाने को कहा गया तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया और मीना का मोबाइल नंबर लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मीना से पैसों की मांग की। डर के कारण मीना ने विभिन्न मोबाइल नंबरों और पेमेंट एप के जरिए कई बार में कुल 3 लाख से अधिक की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली।
कभी वकील तो कभी पुलिस का झांसा देकर धमकाया
एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि महिला ने कभी वकील तो कभी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी देकर लगातार पैसे ऐंठ लिए। कई बार उसके पति प्रहलाद सोनी व अन्य लोगों ने भी मीना से झूठे आरोपों के नाम पर पैसे ऐंठ लिए। जब मीना ने पैसे देने से मना किया तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। मीना ने इन धमकियों की ऑडियो व कॉल रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में सुरक्षित रख ली।
पति के इशारे पर रची साजिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे कॉलोनी थाने के थानाधिकारी रामस्वरूप मीना के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व गोपनीय सूत्रों की मदद से 6 मई को झुंझुनूं के पिलानी से आरोपी रानी सोनी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में रानी सोनी ने कबूल किया कि उसने अपने पति के इशारे पर यह पूरी साजिश रची थी। पुलिस अब आरोपी महिला व उसके साथियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
You may also like
पाकिस्तान से कई गुना बेहतर भारत का एयर डिफेंस सिस्टम : रिटायर्ड सैन्य अधिकारी एस.एस. पठानिया
सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात, कई परियोजनाओं के लिए मंजूरी मांगी
पाकिस्तानी हमले के बीच नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस की सारी छुट्टियां रद्द; जानें क्यों डेंजर जोन में है बिहार
क्या हमें वाकई सर्दियों में ठंडी बीयर नहीं पीनी चाहिए, जानिए वजह ˠ
भारत के सुदर्शन चक्र S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की एक बार में कितनी मिसाइलों को रोकने की है क्षमता? जो पाकिस्तान के हमले को कर रहा नाकाम