सीकर की तुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के डायरेक्टर ने 1 करोड़ 55 लाख 91 हजार रुपए की धोखाधड़ी, धमकी और कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप हरियाणा के उचाना कलां निवासी डिस्ट्रीब्यूटर पर लगाए हैं। इस मामले में सीकर के कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है।
तुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार (34) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- डिस्ट्रीब्यूटर नसीब सिंह ने कंपनी की गाइडलाइन का उल्लंघन किया और ग्राहकों को गारंटी-वारंटी की सुविधा नहीं दी। उसने कंपनी के 1.55 करोड़ रुपए भी हड़प लिए। कंपनी की छवि खराब करने के लिए उसने सोशल मीडिया पर झूठे मैसेज शेयर किए और 50 लाख रुपए वसूलने की धमकी दी।
शिकायत के मुताबिक- मई 2023 में नसीब सिंह ने रानोली में टेंट लगाकर धरना दिया था, जिसके बाद रानोली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल दुर्गाराम कर रहे हैं।
You may also like
भारत में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट आए सामने, जानें कितना है खतरा...
इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे आईपीएल के शेर एम एस धोनी (प्रीव्यू)
मिठाई नामकरण में परिवर्तन: पाक के स्थान पर अब 'श्री' सुशोभित
दिल्ली में होने के बावजूद नीतीश कुमार की नीति आयोग की बैठक से दूरी क्यों? NDA में सब ठीक ठाक है!
फोन का वॉल्यूम कम करने को लेकर कपल में विवाद, गुस्से में पति ने फेंक दिया एसिड, महिला की हालत नाजुक