सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सुवाणा के पास एक फार्म हाउस पर छापा मारकर रेव पार्टी पकड़ी। यहां दिल्ली की दो युवतियों समेत 14 लोग पकड़े गए। इनमें पांच वयस्क, सात नाबालिग और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने फार्म हाउस से शराब और बीयर की बोतलों के साथ ही ई-सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, चिलम सामग्री जब्त की।
सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेठी फार्म हाउस पर जन्मदिन के बहाने रेव पार्टी चल रही है। पुलिस ने फार्म हाउस को घेरकर दबिश दी। पुलिस को देखकर मौजूद लोग दंग रह गए। यहां दिल्ली की दो युवतियां भी मिलीं।
पुलिस ने मौके से गौरव जेठानी, विश्वास कृपलानी, आशीष कृपलानी, सिंधुनगर निवासी दक्ष कलवानी और निखिल सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। यहां से शराब की बोतलें, ई-सिगरेट, हुक्का, चिलम बरामद किया गया। तीन कारें भी जब्त की गईं।
You may also like
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर के भंडारे में 15 सौ श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद
मुंडा समाज के 100 लोगों का सेठ ने किया स्वागत
(अपडेट) अंधविश्वासी नहीं, कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए करते हैं प्रकृति पूजा : इंदर सिंह
मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की रोमांचक यात्रा अब किडजानिया में
नहीं रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता देशराज देसी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा समेत गणमान्यों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई