Next Story
Newszop

शर्मनाक कांड! रिटायर्ड कर्मचारी के घर में घुस महिला ने बनाया अश्लील वीडियो और फिर... पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Send Push

पुलिस ने 87 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी से रुपए ऐंठने के मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने एक अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अश्लील वीडियो बनाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज किया गया है। एसपी सागर राणा के निर्देशन, एएसपी गुरुशरण राव व बांदीकुई वृत्ताधिकारी रोहिताश देवंदा के सुपरविजन में थाना प्रभारी जहीर अब्बास व टीम ने मामले में तत्परता दिखाई। 

पुलिस के अनुसार गिरोह की एक महिला सदस्य वार्ड नंबर 23 में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के घर में काम के बहाने घुसी और अन्य लोगों के साथ मिलकर वरिष्ठ नागरिक का अश्लील वीडियो (सेक्सटॉर्शन) बनाया और वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कस्बे के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज व साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान कर नामजद किया गया। 

इस मामले में पुलिस ने 26 अप्रेल को रलावत निवासी नीरज, बड़ाबास भांडेडा निवासी विशाल, बैरवा ढाणी आशापुरा निवासी सुनील कुमार व वार्ड नंबर 7 बांदीकुई निवासी कुमारी उषा को गिरफ्तार किया था। घटना के संबंध में जांच जारी है। पुलिस टीम में एएसआई प्रेमनारायण, हैड कांस्टेबल महादेव सिंह, कांस्टेबल दीपक सिंह, कमलेश, महेंद्र कुमार, शिव कुमार आदि शामिल थे। साइबर सेल दौसा के महेंद्र कुमार व बांदीकुई थाने के दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही।

Loving Newspoint? Download the app now