अलवर के सिलीसेढ़ से नहर के जरिए लाल डिग्गी तक पानी पहुंचाने का सपना साकार होने जा रहा है। प्रशासन ने कदम बढ़ा दिए हैं। शनिवार को जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के सामने यह प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, जल्द ही शहर में जल संरक्षण की दिशा में बड़ा काम होगा। नहर के जरिए लाल डिग्गी तक पानी पहुंचाने के प्रयास चल रहे हैं। वन मंत्री संजय शर्मा ने भी कहा कि यह पुण्य का काम होगा।
अगर लाल डिग्गी तक पानी आता है तो यह जगह पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित होगी।जिला कलेक्टर ने जलापूर्ति संबंधी समीक्षा बैठक में यह बात रखी। जल संसाधन अनुभाग के एक्सईएन संजय खत्री ने बताया कि इस नहर पर ज्यादा अतिक्रमण नहीं है। अस्थाई अतिक्रमण हटाकर पानी लाना संभव है। विभाग को इस पर काम करने के निर्देश दिए गए।
एक्सईएन का कहना है कि दो-चार दिन में नहर से लाल डिग्गी तक पानी लाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। विभाग के पास पहले स्टाफ की कमी थी, लेकिन अब पर्याप्त इंजीनियर हैं। मालूम हो कि राजस्थान पत्रिका ने सिलीसेढ़ से आने वाली दोनों नहरों से शहर तक पानी लाने का मुद्दा उठाया था।
You may also like
Important Tips- क्या आपके कपड़ों पर लग गया हैं ऑयल, तो ऐसे करें साफ
Health Tips- दूध में भीगे हुए अंजीर खाने के फायदें जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसे करें सेवन
बेटे के हाथ-पैर बांध पुलिस के पास पहुंचा पिता, कहा- साहब हम सब इससे परेशान हैं.. प्लीज मदद कीजिए 〥
Health Tips- गर्मी में ठंड़ा रहने के लिए इन सब्जियों का करें सेवन, जानिए इनके बारें में
Kesari 2: बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सोमवार की सुबह के रुझान