नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.48 करोड़ रुपये मूल्य का मारिजुआना जब्त किया है। इसके साथ ही एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जयपुर व जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई कर करीब 300 किलो गांजा जब्त किया। जब्त मारिजुआना का अनुमानित बाजार मूल्य 1.48 करोड़ रुपये बताया गया है। खुफिया सूचना के आधार पर एनसीबी की संयुक्त टीम ने 19 मई की रात टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर यह कार्रवाई की।
NCB को मिले पुख्ता इनपुट
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर (जोधपुर-जयपुर) आईआरएस घनश्याम सोनी ने बताया कि जोधपुर एनसीबी के पास अहम इनपुट है. इसके आधार पर एनसीबी की टेक्निकल सर्विलांस यूनिट लगातार इस पर काम कर रही थी। टीम को पुख्ता सूचना मिली तो संयुक्त टीम ने टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रोका। जब इसकी गहन जांच की गई तो इसमें एक विशेष रूप से बनाया गया गुप्त कमरा पाया गया। जिसमें 290 पैकेटों में कुल 296.204 किलोग्राम मारिजुआना छिपाकर रखा गया था।
कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने ट्रक चालक और सह चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, जिस व्यक्ति को ड्रग्स प्राप्त हुआ था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी के अनुसार इस ऑपरेशन में टोंक व सीकर जिले के पुलिस अधीक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। अब गिरफ्तार तीनों अपराधियों से इस तस्करी नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आम नागरिकों से अपील
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर सोनी ने आम लोगों से नशे की लत को खत्म करने के लिए एनसीबी का सहयोग करने की अपील की है। यदि किसी के पास दवाओं से संबंधित कोई जानकारी है तो वे गोपनीय रूप से मानस पोर्टल या 1933 हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी तथा उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।
You may also like
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, महाराष्ट्र में 45, दिल्ली में 23 नए मरीज
Jaipur Dispute 2025: देशभक्ति विवाद के बीच जयपुर की मिठाई दुकानों ने बदला नाम, अब 'मैसूर पाक' के नाम से जानी जाएंगी
भागलपुर में एनटीपीसी कहलगांव ने मनाया गौरवशाली 41वां स्थापना दिवस
ईशान किशन ने कर दिया कमाल, 10 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
फ्लाइट के दौरान सिगरेट जलाने पर ब्रिटनी स्पीयर्स को चेतावनी