प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पैरोल पर फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने 13 मई को एक स्विफ्ट कार से 81 किलो 440 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। जब्त माल की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम रामदेवजी में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान बरकटी गांव की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी।पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने नाकाबंदी स्थल से करीब 20 मीटर दूर कार रोकी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कार की तलाशी के दौरान 5 बोरों में डोडाचूरा मिला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई। वह छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के गडरियावास का रहने वाला है। प्रदीप नीमच के कुकड़ेश्वर थाने में दर्ज चोरी और एनडीपीएस एक्ट के मामले में कनावटी जेल से पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Video: आखिर ट्रंप ने क्यों नहीं पी उन्हें सर्व की गई सऊदी ड्रिंक, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
कोई बेवकूफ ही होगा..., कतर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट मिलने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
Rajasthan: जयपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, 15 मई को होगी आयोजित
Egg Consumption Risks : गर्मियों में अंडे खाने वाले हो जाएं सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन': एक अनोखी प्रेम कहानी और एक्शन का संगम