बीकानेर के लूणकरणसर में आज सुबह एक खाई में मां सहित दो बच्चों के शव मिले। तीनों की मौत खाई में डूबने से हुई। तीनों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना धीरेरां गांव की रोही में एक खेत में बनी खाई में हुई।
पुलिस ने बताया- खाई में शव तैरते मिलने की सूचना मिली थी। इस पर वे मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों में राधा देवी (32), उसका 5 वर्षीय बेटा लोकेश और दो वर्षीय बेटी आरजू शामिल हैं। खाई 15-20 फीट गहरी है। मृतका का घर खाई के पास ही है। इस मामले में मृतका के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
भाई ने कहा- बच्चों को बचाते समय बहन डूबी
मामले में मृतका के भाई नाथूराम जाट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- उसकी बहन की शादी 12 साल पहले बजरंगलाल जाट से हुई थी। उसके तीन बच्चे थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। 15 मई को दोपहर बाद मेरी बहन व दो बच्चे घर पर नहीं मिले। सूचना मिलने पर मैं ढाणी पहुंचा और अपने जीजा व अन्य रिश्तेदारों के साथ उनकी तलाश की। आज सुबह 3 बजे तीनों के शव मेरी बहन के ससुराल के पास खेत में बने गड्ढे में मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक के भाई ने शिकायत में आशंका जताई कि भतीजा व भतीजी खेलते समय पानी वाले गड्ढे में गिर गए होंगे। उन्हें बचाने के लिए मेरी बहन पानी में कूद गई और तीनों डूब गए।
You may also like
राजस्थान में साइबर ठगों का नया निशाना बने रिटायर्ड अफसर! सेवानिवृत्त इंजीनियर-शिक्षक से ठगे करोड़ों रूपए, जाने पूरा मामला
कैसे और क्यों लगातार चोटिल हो रहे हैं 'रफ्तार के सौदागर' मयंक यादव? जानें अंदर की बात!
भारत की मिसाइल नूर खान एयरबेस पर गिरी... शहबाज ने आखिरकार कबूला सच, रात ढाई बजे कांपते हुए जनरल मुनीर ने था बताया
17 मई 2025 शनिवार विशेष: शनि देव आज बदलेंगे किस्मत की दिशा, जानें कौन सी राशियाँ होंगी लाभ में और किसे करना होगा कष्ट का सामना
मनोरंजन जगत की ताजा खबरें: शाहरुख खान की फिल्म 'King' और कान्स फिल्म फेस्टिवल