पाली में बुधवार सुबह एक घर में सामाजिक कार्यक्रम के चलते जेठानी व बड़ी जेठानी नौकरानी के साथ रसोई में खाना बना रही थीं। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। घबराकर महिलाएं रसोई से बाहर भागीं। परिवार के लोगों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हिम्मत दिखाते हुए एक युवक ने घर की पहली मंजिल से जलता सिलेंडर लाकर बुझाया। इस हादसे में पूरी रसोई जल गई और कुछ बिस्तर भी जल गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पाली जनता कॉलोनी जाट छात्रावास के सामने रहने वाले मनोज पंवार पुत्र लक्ष्मीनारायण पंवार के घर आज बुधवार को उसके चाचा के निधन पर सामाजिक कार्यक्रम था। इसको लेकर उसकी पत्नी संतोष अपनी जेठानी ममता व नौकरानी के साथ मेहमानों के लिए खाना बना रही थी। सुबह करीब सवा सात बजे अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। घबराकर तीनों रसोई से बाहर निकल आईं। मनोज पंवार भागकर मकान की पहली मंजिल पर पहुंचे जहां रसोई थी। उन्होंने बिस्तर गीला कर सिलेंडर पर डाला लेकिन आग तेजी से फैल रही थी और सिलेंडर नहीं बुझा। घटना को लेकर पीड़ित मनोज पंवार ने गैस सिलेंडर एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सिलेंडर में कुछ खराबी थी। इसे लगाने के कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया।
नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची
इस बीच नगर परिषद की सीएसआई टीम (आवारा पशुओं को पकड़ने वाली टीम) के कांति स्वरूप और शनि और उनके साथियों ने यह देखा और तुरंत ट्रॉली रोककर आग बुझाने में मदद की। शनि ने जलते सिलेंडर को मकान की पहली मंजिल से सड़क पर लाकर रख दिया। जिससे आग पूरे मकान में नहीं फैली। इस दौरान पड़ोसी और जाट छात्रावास के युवक भी बाल्टी में पानी भरकर मकान की पहली मंजिल पर स्थित रसोई में लगी आग को बुझाने में जुटे रहे। जिससे आग पर जल्द ही काबू पाया जा सका।
You may also like
अमृतसर में जहरीली शराब ने ली 23 लोगों की जान, पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किए दो और आरोपी
NDA vs UPA : खुदरा महंगाई रोकने में मोदी सरकार कितनी कामयाब?
Video: 'मराठी बोल वरना पेमेंट नहीं मिलेगा', पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय को परेशान करते कपल का वीडियो वायरल
BDA का बड़ा कदम! भरतपुर में बन रहा अत्याधुनिक स्विमिंग पूल, अब हर वर्ग को मिलेगा गर्मियों में ठंडक का अनुभव
Virat Kohli के संन्यास लेने से टूटा Preity Zinta का दिल, बोल दी है ये बात