राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका में करीब 475 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह की शिकायत के बाद राज्य सरकार की संस्था स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2022 से 2024 तक जिम्मेदार व्यक्तियों ने भूमि आवंटन व अन्य विकास कार्यों में नगर पालिका को करीब 475 करोड़ रुपए का वित्तीय नुकसान पहुंचाया है।
राजस्थान के वित्त विभाग की संस्था स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की जांच रिपोर्ट में राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा हुआ है। यह संस्था राज्य के स्थानीय निकायों में वित्तीय अनियमितताओं व अनियमितताओं का ऑडिट करती है। रिपोर्ट का खुलासा करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता पीयूष लावटी ने बताया कि नाथद्वारा नगर पालिका में वर्ष 2022-23 व 23-24 के दौरान करीब 475 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं।
नीलामी और निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं
जांच में भूमि आवंटन, नियमन, नीलामी और निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। इससे नगर पालिका और राज्य सरकार को राजस्व की भारी हानि हुई है। इसमें कई नामी संस्थाओं के नाम सामने आए हैं। इसके बाद शहर में इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
गलत तरीके से जमीन हस्तांतरित की गई
ऑडिट में सामने आया कि नगर पालिका ने शहर के लालबाग स्थित रोडवेज बस स्टैंड की जमीन मंदिर मंडल से किराए पर ली थी। बाद में नगर पालिका ने इस मंदिर मंडल की जमीन को गलत तरीके से एक संस्था को हस्तांतरित कर दिया। मनोरंजन पार्क के लिए अतिरिक्त जमीन के आवंटन में नगर पालिका को 231.52 करोड़ का घाटा हुआ।
नगर आयुक्त ने कहा- यह एक नियमित प्रक्रिया है
इसी तरह स्विस चैलेंज पद्धति का उल्लंघन और निजी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने की बात भी ऑडिट में सामने आई है। वहीं मॉडल बस टर्मिनल के निर्माण में 20.69 करोड़ का राजस्व घाटा उठाना पड़ा। नाथद्वारा नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने ऑडिट को रूटीन प्रक्रिया बताते हुए कहा कि यह एलएफएडी स्थानीय ऑडिट की प्राथमिक रिपोर्ट है। इसमें मिराज ग्रुप समेत अन्य संस्थाओं के नाम बताए गए हैं।
You may also like
IPL 2025: आज टूट सकता है विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, इनके पास है मौका
IPL 2025, Match-57: KKR vs CSK: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
भारत के 5 शहर जहां काला जादू और तंत्र मंत्र का बोलबाला
पायल पहनने के लाभ और परंपरा: एक सांस्कृतिक दृष्टिकोण
अब आप मात्र 25 सेकंड गायब कर सकते हैं अपने सिर का दर्द, जानिए कैसे