जोधपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रसार भारती द्वारा विकसित ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनमानस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं को मनोरंजन, शिक्षा, सूचना सहित अनेक गतिविधियाँ बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगी। इसे किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आकाशवाणी जोधपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र के सहायक निदेशक (अभियांत्रिकी) राजेन्द्र गांग ने मीडिया को वेव्ज प्लेटफॉर्म की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म 20 नवम्बर 2024 को गोवा के पणजी में आयोजित 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लॉन्च किया गया था। इसकी टैगलाइन वेव्ज-फैमिली एंटरटेनमेंट की नयी लहर रखी गई है।
प्रेस कांफ्रेंस में आकाशवाणी जोधपुर के कार्यक्रम प्रमुख रामनिवास चोयल ने बताया कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शैक्षणिक और सूचनात्मक सामग्री भी शामिल है। आकाशवाणी और दूरदर्शन जैसे राष्ट्रीय प्रसारण संस्थानों की विविध सामग्री इस मंच पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रह सकें और उसे आगे भी बढ़ा सकें।
वेव्ज प्लेटफॉर्म की खास बातें इस प्रकार हैं:24 घंटे लाइव न्यूज़ स्ट्रीमिंग। 12 भाषाओं में समाचार।
प्रसिद्ध सीरियल- रामायण, महाभारत, शक्तिमान, हमलोग आदि। डॉक्युमेंट्री, क्षेत्रीय कार्यक्रम और फीचर फिल्में। लाइव गेम स्ट्रीमिंग और म्यूजिक ट्रैक्स का खजाना। ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा।
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अवसर गांग ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म डिजिटल युग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और यह भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं आधुनिकता के बीच सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें पुराने रेडियो और टीवी चैनलों के साथ सदाबहार गीतों को भी शामिल किया गया है, जिससे हर वर्ग के दर्शकों को कुछ न कुछ रुचिकर मिल सके।
इस प्लेटफॉर्म का इंटरफेस बेहद सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने सभी श्रोताओं और दर्शकों से आग्रह किया कि वे एक बार जरूर इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल करें। भविष्य में इस प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स और कंटेंट जोड़े जाएंगे, जिससे इसे और अधिक प्रभावशाली और उपयोगी बनाया जा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
The post appeared first on .
You may also like
नितेश राणे के 'सोच कर करें खरीदारी' बयान पर भड़के अबू आजमी, बोले- ये बयान गलत
ईशान किशन ने पावरप्ले में हालात के हिसाब से खेलकर परिस्थितियों को बखूबी समझा : फिंच
पाकिस्तान हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के बीच केंद्र ने एयरलाइनों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश किए जारी
सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को झटका, हाईकोर्ट ने जमानत की खारिज
KPSC AO, AAO Recruitment 2025: Check Exam Pattern, Syllabus, and Hall Ticket Download Steps