नगांव (असम), 25 अप्रैल (हि.स.)। धिंग के विधायक अमिनुल इस्लाम को शुक्रवार को नगांव जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने अदालत से सात दिन की हिरासत की मांग की थी।
अमिनुल इस्लाम को देश विरोधी टिप्पणी के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। यह मामला जम्मू-कश्मीर को लेकर की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणी से जुड़ा है।
गिरफ्तारी के बाद विधायक अमिनुल इस्लाम की स्वास्थ्य जांच कराई गई और फिर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उनके खिलाफ नगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 347/25, 152/196/197(i)/113(i)/352/353 के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
The post appeared first on .
You may also like
वेटिकन सिटी में नए पोप के फ़ैसले में शामिल होंगे भारत के ये चार कार्डिनल
कंधे पर धनुष लटकाए निडर योद्धा बनकर निकली आकांक्षा शर्मा, 'केसरी वीर' से फर्स्ट लुक जारी
डोरिट केम्सली ने पति से तलाक के लिए दायर किया आवेदन
मनी प्लांट लगाने के सही तरीके और इसके लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की लग गई लॉटरी, अब किसानों के खाते में आएंगे 4000 रुपए, जाने कैसे ⤙