उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक मां अपनी बेटी की शादी से नौ दिन पहले ही होने वाले दामाद के साथ भाग गई.
एक मां के लिए उसकी बेटी की शादी से बड़ा कोई इवेंट नहीं होता. जब से बेटी का जन्म होता है, मां उसकी शादी की तैयारियों में जुट जाती है. गहने से लेकर एक-एक पैसे बचाए जाते हैं ताकि शादी में बेटी को कोई तकलीफ ना हो. लेकिन अब कलियुग आ गया है. अब दुनिया में ऐसी भी मां देखने को मिलने लगी है जो अपने ही हाथों अपनी बेटी का घर तबाह करने से बाज नहीं आती. ऐसी ही एक कलियुगी मां अलीगढ़ से सामने आई है.
अलीगढ़ के मडराक थाने में रहने वाली एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई. नौ दिन बाद उसकी बेटी की शादी थी. लेकिन होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसी में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ़ कर दिए. अब परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
बताया जा रहा है कि महिला ने खुद अपनी बेटी की शादी तय की थी. इसके बाद होने वाला दामाद घर आने लगा था. सबको लगता था कि दामाद और सास शादी की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. सभी इसे नॉर्मल समझ रहे थे लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. किसी को पता ही नहीं चला कि सबकी नाक के नीचे सास और दामाद का अफेयर चल रहा है.
16 अप्रैल को लड़की की शादी होने वाली थी. हर तरफ शादी के कार्ड बंट गए थे. इस बीच लड़का घर आया और अपनी सास के साथ शॉपिंग की बात कहकर निकला. दोनों साथ ही गए. थोड़ी देर बाद दोनों का ही फोन ऑफ हो गया. लड़की के पिता को शक हुआ तो उन्होंने अलमारी चेक की. देखा कि शादी के गहने और कैश गायब थे. तब जाकर पूरा माजरा समझ आ गया. अब पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. दोनों के ही फोन लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है.
You may also like
एयर मार्शल ने किया खुलासा - पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु संयंत्र को भारत ने नहीं बनाया निशाना
शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल: सेंसेक्स 3000 अंक भागा, निवेशकों की संपत्ति 16.11 लाख करोड़ बढ़ी
सोने-चांदी में भारी गिरावट, जानें क्या है कारण?
वर्शिप खन्ना ने किया खुलासा, 'पति ब्रह्मचारी' के लिए घटाया चार किलो वजन
बांग्लादेश के प्रख्यात लेखक ने की मोहम्मद यूनुस की आलोचना