बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन (Parvez Hossain Emon) ने शनिवार (17 मई) को संयुक्त अरबम अमीरात (यूएई) के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हुसैन इमोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हुसैन इमोन बांग्लादेश के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में तमीम इकबाल ने ओमान के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था। सबसे तेज शतक हुसैन इमोन ने बांग्लादेश के लिए सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होने 53 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज तमीम इकबाल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 63 गेंदों में शतक पूरा किया था। ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी हुसैन इमोन पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल में सात या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। वहीं बांग्लादेशी टीम की तरफ से उपरी क्रम (नंबर एक से नंबर चार के बीच) में बल्लेबाजी करते हुए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं। 22-year-old Parvez Hossain Emon becomes the second Bangladeshi to score a T20I hundred, and it's the fastest for Bangladesh. T20I Hundreds for Bangladesh 103 (63) : T Iqbal v , Dharamsala, 2016 100 (54) : Parvez Hossain v , 2025* Parvez Hossain Emon's 9 sixes are also the… pic.twitter.com/mNadIpG2xO — All Cricket Records (@Cric_records45) May 17, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreपहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए यूएई की पूरी टीम 20 ओवरों में 164 रन तक ही पहुंच पाई और बांग्लादेश ने 27 रन से जीत हासिल की।
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दो खिलाड़ियों को केवल वाटर बॉय की भूमिका में रखेंगे कोच गंभीर
कल का मौसम 19 मई 2025: दिल्ली, यूपी, राजस्थान... कल भी आंधी बारिश का अलर्ट, यहां लू करेगी परेशान, पढ़िए कल का वेदर अपडेट
केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी ने टिकट रिफंड की घोषणा की
राहुल गांधी को राजनीति से बचना चाहिए : रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़
जमुई में जन औषधि केंद्र बना लोगों के लिए वरदान, सस्ते दामों पर मिल रही हैं दवाइयां