England Squad for Zimbabwe Test: जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार (22 मई) से ट्रेंट ब्रिज में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज सैम कुक डेब्यू करेंगे, जिसकी पुष्टि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम कर चुके थे। 27 साल के कुक के अलावा जोश टंग भी टीम में आए हैं, जो ज्यादातर समय चोटिल रहने के चलते दो साल से टीम से बाहर चल रहे थे। टीम के तीसरे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैं औऱ इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में शोएब बशीर। बता दें कि इस मुकाबले से बेन स्टोक्स की भी वापसी हो रही है, जो आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। मैथ्यू पॉट्स, जिन्हें इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड की लिमिटेड ओवरों की टीम में शामिल किया गया है, तेज गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं। BREAKING England have confirmed their XI for the one-off Test against Zimbabwe at Trent Bridge pic.twitter.com/ZFjpEktyuu — England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 20, 2025 बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम Also Read: LIVE Cricket Score1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेम्स स्मिथ (विकेट कीपर), 8 गस एटकिंसन, 9 जोश टंग, 10 सैम कुक, 11 शोएब बशीर
You may also like
Honor X9B: एक किफायती स्मार्टफोन की विस्तृत समीक्षा
गाजियाबाद में मौलवी की गिरफ्तारी: तंत्र-मंत्र के नाम पर धर्म परिवर्तन का मामला
Google I/O 2025: बदल जाएगा गूगल सर्च, लॉन्च हुआ एआई मोड, ChatGPT और Perplexity को टक्कर?
जान्हवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू, निर्देशक नीरज घायवान ने आउटफिट के लिए की मदद...
Royal Enfield 250: एक किफायती और स्टाइलिश बाइक का इंतजार