हेड टू हेड में पीबीकेएस आगे
दोनों टीम इस सीजन पहली बार आमने सामने होंगी। हालांकि टूर्नामेंट में पीबीकेएस का पलड़ा भारी रहा है, जहां पर उन्होंने 33 में से 17 मैच जीते हैं, लेकिन डीसी 16 बार जीती है। धर्मशाला में दोनों टीम चार बार आमने-सामने आई हैं, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। लेकिन 2020 से डीसी का दबदबा देखने को मिला है, जहां पर उन्होंने नौ में से छह मैच जीते हैं।
ओपनर हैं पीबीकेएस की जीत की कुंजी
इस सीजन जब भी सलामी बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य का बल्ला चला है तो पीबीकेएस को जीत मिली है। दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं। उनके प्रदर्शन का टीम के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है। दोनों में से अगर कोई भी 45 से अधिक रन बनाता है तो पीबीकेएस ने सभी पांच मैच जीते हैं, जबकि एक परिणाम रहित रहा है। जबकि दोनों में से कोई भी अगर 45 से कम रन पर आउट होता है तो टीम ने पांच में से तीन मैच गंवाए हैं।
कुलदीप और अक्षर के खिलाफ कमाल करते हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कमाल का फॉर्म दिखाया है और वह अपनी पुरानी टीम के साथियों के खिलाफ इसको बरकरार रखना चाहेंगे। श्रेयस इस सीजन स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खेले हैं और केवल एक ही बार स्पिन पर आउट हुए हैं। इस टूर्नामेंट की बात करें तो कुलदीप यादव के खिलाफ उन्होंने सात पारियों में 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं और केवल दो बार आउट हुए हैं। वहीं अक्षर पटेल के खिलाफ उन्होंने छह पारियों में 79 की औसत से 79 रन बनाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं।
चहल के खिलाफ नहीं चलते डुप्लेसी
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कमाल का फॉर्म दिखाया है और वह अपनी पुरानी टीम के साथियों के खिलाफ इसको बरकरार रखना चाहेंगे। श्रेयस इस सीजन स्पिन के खिलाफ बेहतरीन खेले हैं और केवल एक ही बार स्पिन पर आउट हुए हैं। इस टूर्नामेंट की बात करें तो कुलदीप यादव के खिलाफ उन्होंने सात पारियों में 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं और केवल दो बार आउट हुए हैं। वहीं अक्षर पटेल के खिलाफ उन्होंने छह पारियों में 79 की औसत से 79 रन बनाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
Rohit Sharma: बीसीसीआई अधिकारी ने कहा रोहित के उपर किसी का दबाव नहीं, संन्यास का उनका अपना फैसला
बीते एक दशक में देश के कोने-कोने पहुंची प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आम आदमी को मिल रहा फायदा
'पीएमजेजेबीवाई' सफल, नामांकन में 2016 से अब तक 699 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज: केंद्र
5000 सहायक इत्यादि के पदों पर 8वीं 10वीं पास के लिए भर्ती, जानें प्रक्रिया ˠ
SRH vs KKR Head to Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड