
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) हाल ही में Filmygyan के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में से एक टीम चुनते हुए ये बताया कि अगर उन्हें एक बार फिर आईपीएल खेलने का मौका मिलता है तो वो किस टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे।
आपको बता दें कि मिस्टर आईपीएल ने इस सवाल का जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस का नाम लिया। रैना बोले, #39;मैं एमआई में जाना चाहूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने साउथ में खेला है और अब मैं वेस्ट में खेलना चाहता हूं। मैं एमआई के लिए खेलना चाहता हूं, सोचिए मैं और रोहित साथ में बैटिंग कर रहे हैं। मैं 8 मैच वानखेड़े के मैदान पर खेलना चाहूंगा।#39;
गौरतलब है इस सवाल का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने अपनी पसंदीदा एमआई टीम के कुछ खिलाड़ी भी चुने। वो बोले, #39;रोहित और पाजी (सचिन तेंदुलकर) ओपनिंग करेंगे और मैं नंबर-3 पर खेलूंगा। फिर नीचे पोलार्ड आएंगे, ब्रावो भी वहां थे और हरभजन सिंह भी, आशीष नेहरा भी उधर थे और जहीर खान भी। और आप बेस्ट फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो। ऐसी लाइफ इमेजन कीजिए, आपको बहुत रेस्ट मिलेगा। मैं खूब सारे वडापाव और विसलपाव भी खाऊंगा।#39;
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें कि 38 वर्षीय सुरेश रैना का ये सपना अब शायद कभी पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि वो साल 2022 में ही अपने आईपीएल रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2021 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मैचों में 17.77 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 160 रन बनाए थे। हालांकि सुरेश रैना का आईपीएल करियर शानदार रहा जिसमें उनके नाम 205 मैचों में लगभग 32 की औसत से 5528 रन दर्ज हैं। यही कारण हैं, उन्हें आज भी मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है।
You may also like
चेन्नई के ईमानदार ऑटो ड्राइवर ने लौटाया 20 लाख का ज्वैलरी बैग
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? ˠ
लोक अदालत में 5.98 लाख लंबित मुकदमों का हुआ निस्तारण
बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की हुई घोषणा, आतंकवाद विरोधी कानून के तहत...
सुबह मुर्गे की बांग: सूर्योदय का संकेत और इसकी रहस्यमयता