Next Story
Newszop

राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज IPL 2025 के बाकी बचे मैचों से हुआ बाहर

Send Push
image

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगली में चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (1 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

31 वर्षीय संदीप को यह चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान लगी थी, जब उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी पर शुभमन गिल का शॉट रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद टीम के फिजियो ने तुरंत उनका उपचार दिया और फिर संदीप ने अपने कोटे की बाकी आठ गेंद डाली।

संदीप ने इस सीजन 10 मैच में 9.89 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए थे। गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उनकी जगह आकाश मधवाल को मौका मिला था। रॉयल्स टीम मैनजमेंट ने जानकारी दी है कि जल्द ही संदीप के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान को 100 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

Loving Newspoint? Download the app now