पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि के बचे हुए मुकाबलों में जोश हेजलवुड के ना रहने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगेगा। बता दें कि, जोश हेजलवुड के कंधे पर चोट लगी है और वह 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच से बाहर हो गए थे। हेजलवुड ने इस सीजन 10 मैच में 18 विकेट झटके हैं और वह आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।
जाने क्या कहा आकाश चोपड़ा ने जोश हेजलवुड को लेकरआकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि कुछ खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि, जोश हेजलवुड इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं क्योंकि उनके कंधे में काफी परेशानी है। पिछले मैच में भी वह भाग नहीं ले पाए थे और अब उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है। आरसीबी को अब आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने के बाद अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। यही नहीं पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला भी कहीं ना कहीं जरूर खेला जाएगा।’
चोपड़ा ने आगे कहा, ‘जोश हेजलवुड अब वापसी नहीं कर पाएंगे और आरसीबी को अब बड़ा झटका लग सकता है। लुंगी एंगिडी ने अपना काम एक मैच में बखूबी से निभाया था लेकिन, यह भी सच है कि आप वह मुकाबला सिर्फ दो रन से जीते थे। उसी मैच में रोमारियो शेफर्ड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से आरसीबी ने इसमें जीत दर्ज की थी।’
टिम डेविड को लेकर भी पूर्व खिलाड़ी ने रखा अपना पक्षटिम डेविड को लेकर आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘सुनने में यह भी आ रहा है कि अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का वापस आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। अगर टिम डेविड वापस नहीं आए तो आरसीबी को और भी बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने फ्रेंचाइजी की ओर से फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है।’
टिम डेविड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2025 में 193 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं और आठ पारी में वह सिर्फ दो ही बार आउट हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की बात की जाए तो 11 मैच में उन्होंने 8 में जीत दर्ज की है और फ्रेंचाइजी के 16 अंक हैं। आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में आरसीबी दूसरे पायदान पर है।
You may also like
KKR के लिए बुरी खबर, ये स्टार ऑलराउंडर IPL 2025 के बाकी मैचों से हुआ बाहर
Celebrity Endorsement : श्रद्धा कपूर बनीं यूरेका फोर्ब्स की नई ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने जताया भरोसा
SM Trends: 14 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Recipe- घर पर नाश्ते में बनाएं एग अप्पम, स्वाद सबको आएगा पसंद
आज रात ठीक 12 बजे से संकट मोचन की कृपा से इन 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन