आईपीएल के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी शुरुआत में लड़खड़ाई, लेकिन अंत में जीत हासिल करने में कामयाब रही। टीम फिलहाल 14 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इस पर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही और अभिषेक पोरेल (28) व डु प्लेसिस (22) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
2) W ,W ,W… सिर्फ 6 गेंदों से जसप्रीत बुमराह ने पलट दिया मैच… अपने स्पेल से बरपाया कहरमॉडर्न डे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह ने अपने दम पर भारत और मुंबई इंडियंस को कई मुकाबले जिताए हैं। बुमराह ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है। बुमराह ने इस मुकाबले में सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं बुमराह को इस मैच को पलटने में सिर्फ एक ही ओवर लगा। एक ही ओवर में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। बुमराह ने लखनऊ की पारी का 16वां ओवर फेंका। इस ओवर में बुमराह ने एक के बाद एक 3 विकेट ले ली। बुमराह ने इस ओवर की दूसरी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर विकेट लिया। इसी ओवर के दम पर लखनऊ की टीम मुंबई के खिलाफ अपना मुकाबला हार गई। बुमराह मैच में मुंबई के लिए जीत के हीरो बन गए।
3) MI vs LSG: जीत की रथ पर सवार है मुंबई इंडियंस की टीम, लखनऊ को दी एकतरफा मातजसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 54 रनों से हराया। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव और रियान रिक्लेटन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के लिए बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके। बुमराह इसके साथ ही मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है।
4) सूर्यकुमार यादव के दमदार छक्कों को देख, LSG टीम के गेंदबाज के तोते उड़ गए थे22 गज पर सूर्यकुमार यादव अपने अतरंगी शॉट्स के लिए काफी मशहूर हैं, वहीं उनके ये शॉट्स देख गेंदबाज भी दंग रह जाता है। ऐसा ही कुछ के खिलाफ देखने को मिला है, जहां सूर्यकुमार ने अपनी धाकड़ पारी के दौरान कई सारे कमाल के शॉट मारे और गेंदबाज का रिएक्शन देखने लायक था। दूसरी ओर मुंबई टीम ने LSG के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान अपने घरेलू मैदान पर MI टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। मुंबई टीम ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर कुल 215 रन लगा दिए और टीम ने इस दौरान 7 विकेट खो दिए थे। वहीं टीम की तरफ से Ryan Rickelton और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया।
5) जोफ्रा आर्चर ने पहले अपने नए जूतों को पहुंचाया नुकसान, फिर बताया उन्होंने क्यों किया ये कामराजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं, इस बीच ऐसी स्पीड के लिए वो कई सारी खास तैयारी भी करते हैं। वहीं अब RR टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जोफ्रा आर्चर एक अलग ही काम करते हुए नजर आ रहे हैं। जोफ्रा आर्चर RR टीम के एक वीडियो में अपने नए जूतों में एक छेद करते हुए नजर आए, आर्चर ये छेद बाहर की तरफ से कर रहे थे और ये छेद वो पैर के अंगूठे वाली जगह कर रहे थे। साथ ही उन्होंने आगे इस छेद को करने का कारण भी बताया, आर्चर ने कहा कि- गेंदबाजी के समय जब पैर नीचे लैंड होता है तो अंगूठे का नाखून जूते पर लगता है। बार-बार नाखून लगने से परेशानी होती और कभी-कभी इंफेक्शन भी हो जाता है। इस चीज से बचने के लिए जूते के बाहरी हिस्से में छेद किया है, ऐसा करने से फिर अंगूठे को आगे जगह मिलती है।
6) सिराज को फिर आई क्रिस्टियानो रोनाल्डो की याद, जयपुर के मैदान पर की फुटबॉलर की कॉपीकई इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल को लेकर अलग ही क्रेज है, इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है। ऐसे में सिराज को इस खेल से काफी प्यार है, साथ ही उनके फेवरेट फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर सिराज ने इस दिग्गज फुटबॉलर का सिग्नेचर मूव कॉपी किया है। जी हां, में मोहम्मद सिराज की टीम यानी की गुजरात टाइटंस ने अभी तक गजब का प्रदर्शन किया है, ऐसे में ये टीम अंक तालिका के टॉप बनी हुई है। गुजरात टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से ये टीम कुल 6 मैच जीती है और 2 मैच हारी है। जिसके बाद टीम के खाते में कुल 12 अंक है, वहीं दूसरे नंबर दिल्ली टीम है।
7) विराट कोहली के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर भी RCB के ही खिलाड़ी का कब्जाआईपीएल 2025 का कारवां आगे बढ़ने के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई है। रविवार को डबल हेडर मुकाबले के बाद लिस्ट पूरी तरह से अपडेट हो चुकी है। जहां मुंबई और लखनऊ के मैच के दौरान सूर्यकुमार के सिर पर ऑरेंज कैप थी। वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु का मैच खत्म होने के साथ ऑरेंज कैप पर विराट कोहली ने कब्जा जमा लिया था। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो इस पर भी आरसीबी का ही कब्जा है। आरसीबी के जोश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। पर्पल कैप की बात करें तो यहां भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज का दबदबा है। जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स के प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने 16 विकेट लिए हैं।
8) मुश्किलों से जूझ रही LSG को बड़ा झटका, कप्तान ऋषभ पंत समेत पूरी प्लेइंग इलेवन पर जुर्माना; यह है गुनाहआईपीएल 2025 में मुश्किलों से जूझ रही लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके कप्तान ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है। एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम की 54 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा इंपैक्ट प्लेयर समेत पूरी टीम के ऊपर भी जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहाकि चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित उनकी टीम का सत्र का दूसरा उल्लघंन था। ऐसे में पंत पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें कहा गया कि इंपैक्ट खिलाड़ी सहित अंतिम एकादश के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया जाएगा।
9) अक्षर पटेल ने कर दिया बड़ा ब्लंडर, उनकी ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी; हाथ से फिसला मैचअक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ने कई गलतियां की, मगर उनका एक ब्लंडर टीम पर भारी पड़ गया। अक्षर पटेल की यह गलती थी 19वां ओवर मुकेश कुमार को सौंपना जबकि उनके पास मिचेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा का 1-1 ओवर बाकी था। मुकेश कुमार का डेथ ओवर में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है, वहीं आरसीबी के खिलाफ पहले तीन ओवर में वह 32 रन लुटा चुके थे। अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को यह ओवर सौंपने की गलती तब करी जब मैच फंसा हुआ था और आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी।
You may also like
शादी के तीसरे दिन ही अपना असली रंग दिखा गई दुल्हन, पति की गैर-मौजूदगी में किया बड़ा कांड ⤙
14-Year-Old Vaibhav Suryavanshi Smashes Record-Breaking Century in IPL 2025
हलाला के लिए हैवान बना पति! बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार▫ ⤙
चार पतियों को छोड़ 5वीं शादी करने की जिद पर अड़ी 5 बच्चों की मां, प्रेमी है 15 साल छोटा ⤙
पड़ोसी की छत से गेंद लेने गया बच्चा… रोता हुआ लौटा, कहा- आंटी बहुत गंदी हैं▫ ⤙