भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार, 10 मई को युद्धविराम की घोषणा की गई थी, हालांकि कुछ घंटों बाद पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की रिपोर्ट्स सामने आने लगी। पाकिस्तान की इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन गुस्से से आग बबूला ह गए, उन्होंने पड़ोसी मुल्क को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। धवन ने लिखा कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया।
शिखर धवन के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी किया पोस्टबता दें, धवन से पहले कई क्रिकेटर पाकिस्तान की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं, कई खिलाड़ियों ने एक जैसी तस्वीर ‘कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी रहती है’ पोस्ट की। इसमें वीरेंद्र सहवाग और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई थी। हालांकि कुछ देर बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन हुआ।
बता दें, पाकिस्तान से जारी तनाव के चलते ही बीसीसीआई ने IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले हफ्ते से लीग को बहाल कर दिया जाएगा, मगर पाकिस्तान अगर ऐसी ही हरकते करता रहा तो IPL 2025 का शुरू होना फिर से मुश्किल हो जाएगा।
बता दें, IPL 2025 के अभी 12-13 मैच बाकी है। PBKS vs DC मैच को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। रिपोर्ट्स हैं कि यह मैच फिर से खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द नए शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। आईपीएल को फिर से शुरू करवाने के लिए बीसीसीआई के अधिकारी लगातार मीटिंग कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इस लीग को दोबारा कब से शुरू किया जाता है।
You may also like
पाकिस्तानी हमले में मारे गए जुड़वां, 'दोनों में से एक तो बच जाता'
Salute to work even during pregnancy :दीपिका-यामी समेत इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी में भी जारी रखी शूटिंग
Today Horsocpe: बौद्ध पूर्णिमा के दिन इस राशि के लोगों को धन योग का लाभ मिलेगा
छत्तीसगढ़: नारायणपुर कोंडागांव रोड पर भीषण हादसा, ट्रक ने 8 मवेशियों को रौंदा
Bad luck strikes employees! इस (गैर-आईटी) कंपनी ने की 10,000 लोगों की छंटनी, ये है वजह