Next Story
Newszop

IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Send Push
IPL Trophy and Punjab Kings (Image Credit- Twitter/X)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर (आईपीएल) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि जब देश युद्ध लड़ रहा हो तब क्रिकेट का चलना अच्छा नहीं लगता। इस बीच अब फैंस के मन में एक ही सवाल है कि अब आईपीएल के बाकी बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जो एशिया कप में होने वाला है उसे रद्द किया जा सकता है। उस विंडो के दौरान आईपीएल के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे। अब इसको लेकर आधिकरिक बयान सामने नहीं आई है। अब देखना ये होगा कि इसको लेकर अब बीसीसीआई क्या फैसला करती है।

आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 16 मैच हैं बाकी

आईपीएल के सीजन-18 में अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं लीग स्टेज के 12 मुकाबले बाकी है। 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाने थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, 25 मई को ईडन गार्डंस में फाइनल खेला जाना था।

आईपीएल का बाकी बचा हिस्सा कब खेला जाएगा? खेला जाएगा भी या नहीं? क्या कुछ खास स्टेडियमों में ही बाकी के मैच कराए जाएंगे या विदेश में शिफ्ट कराए जा सकते हैं? इस तरह के तमाम सवाल अभी भी बने हुए हैं। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर लीग अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो चुकी है।

पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद 08 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। उसके बाद से ही संस्करण के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईपीएल स्थगित होने के बाद कहा कि यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो।

Loving Newspoint? Download the app now