मारुति सुजुकी देश की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है. जब भी कार खरीदने की बात आती है, तो ज्यादातर लोग मारुति सुजुकी की ही कार खरीदना पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी की तरफ से अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. अब कंपनी जल्द ही अपनी पहली ईवी भी लॉन्च करने वाली है. जनवरी में हुए ऑटो एक्स्पो में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली ईवी E-Vitara को पेश किया था. आने वाले कुछ ही हफ्तों में अब मारुति सुजुकी अपनी ईवी को लॉन्च करने वाली है. मारुति सुजुकी ई-विटारा पर 10 साल की वारंटमारुति सुजुकी अपनी इस ईवी पर इंग्लैंड, आयरलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पूरे 10 साल तक की वारंटी देने वाली है. आपको बता दें कि सामान्य तौर पर मारुति सुजुकी यूरोपीय बाजारों में अपनी कारों पर 3 साल या 6 साल तक की वारंटी देती है लेकिन कंपनी अपनी पहली ईवी पर 10 साल तक की वारंटी देगी. मारुति सुजुकी ई-विटारा की कीमतमारुति सुजुकी की तरफ से अभी ई-विटारा की कीमतों के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन अनुमान है कि इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 24 लाख रुपये तक जा सकती है. मिलेंगे दो- बैटरी के ऑप्शनमारुति सुजुकी ई-विटारा में दो बैटरी के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 49 kWh और 61 kWh शामिल है. सेफ्टी के मामले में भी मारुति सुजुकी ई-विटारा में कई फीचर्स हैं. इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. लुक्स के मामले में भी नई मारुति सुजुकी ई-विटारा काफी बेहतरीन है. मारुति सुजुकी ई-विटारा के फीचर्सई-विटारा में आपको कई फीचर्स मिलने वाला है. इसमें मल्टी कलर एंबियंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पावर राइड सीट्स, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स है.
You may also like
मार्केट में गिरावट के बीच इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक को अभी खरीदें, म्यूचुअल फंड और FII भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, 1 साल में 100% से ज़्यादा का दिया रिटर्न
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा का अधिकारियों को निर्देश, इन कामों को प्राथमिकता से कर दें पूरा, नहीं तो....
कपिल सिब्बल ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं
आरपीएससी ने जारी किया EO और RO परीक्षा परिणाम, यहां जानिए कटऑफ और रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस
दिलचस्प है 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में 'चोर' का किरदार निभाना : सैफ अली खान