अपने पैसों को निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में हर इंसान को अपनी इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश जरूर करना चाहिए. ज्यादातर लोग अपने पैसों को निवेश करने के लिए बैंक की डिपॉजिट स्कीम में ही निवेश करते हैं. देश के अलग अलग बैंकों द्वारा कई तरह की डिपॉजिट स्कीम चलाई जा रही है, जिन्हें आमतौर पर एफडी के नाम से जाना जाता है. अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करने के लिए बैंक डिपॉजिट का ही सहारा लेते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको मुनाफे के साथ साथ इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं. Union Bank Of India की नई डिपॉजिट स्कीमदेश के सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है, जिसका नाम यूनियन वेलनेस डिपॉजिट स्कीम (Union Wellness Deposit) है. इस स्कीम के तहत बैंक लोगों को अच्छे रिटर्न के साथ साथ हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी देता है. यूनियन वेलनेस डिपॉजिट स्कीमयूनियन वेलनेस डिपॉजिट स्कीम में कोई भी 18 से 75 साल की उम्र का व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा कर निवेश कर सकता है. इस स्कीम में निवेशक 10 लाख से 3 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसके बाद निवेशक को हर साल 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा, जिसकी अवधि 375 दिन की है. इतना ही नहीं सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है. मिलेगा 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंसयूनियन वेलनेस डिपॉजिट स्कीम में निवेशक को हर साल पूरे 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलता है. यूनियन वेलनेस डिपॉजिट स्कीम में निवेशक मैच्योरिटी से पहले अपना पैसा निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर निवेशक लोन भी ले सकते हैं, जिसमें भी कई सारी सुविधाएं मिलेगी.
You may also like
हरिद्वार में 29 जवान 'मैन ऑफ द मंथ', 4 महिला आरक्षी 'वूमेन ऑफ द मंथ' से सम्मानित
सेना की जासूसी मामले में पंजाब से गिरफ्तार हरिद्वार के राकिब की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
जयपुर में जोरों-शोरो से निकाली गई तिरंगा यात्रा! CM ने की भारतीय जवानों की प्रशंसा, बोले - 'पाकिस्तान को 500KM अंडर घुसकर मारा'
Hair Care: चाहते हैं घने और शाइनी बाल तो आज से ही इन चीजों का सेवन कर दें शुरू,एक महीने में ही दिखने लगेंगे रिजल्ट
बिहार: नहीं रोक पाई पुलिस, छात्रों के कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी, कहा- हमारी सरकार आई तो आपकी हर जरूरतों को करेंगे पूरी