नई दिल्ली: शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,346 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.इस मार्केट में तेज़ी के बीच चार पैनी स्टॉक में 9 से लेकर 20 प्रतिशत तक की साप्ताहिक बढ़त देखी गई. इस लिस्ट में हमने उन स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से कम है और जिसकी कीमत 15 रुपये से कम है. Madhav Infra Projectsइस लिस्ट में पहला नाम माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का है. इस हफ्ते इस शेयर में 20 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 14.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 27.39 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 387.39 करोड़ रुपये का है. Prismx Global Venturesइस लिस्ट में दूसरा नाम प्रिज्मक्स ग्लोबल वेंचर्स का है. इस हफ्ते इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 0.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 19.18 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 38.2 करोड़ रुपये का है. Leading Leasing Finance and Investment Coइस लिस्ट में तीसरा नाम लीडिंग लिजिंग फाइनेंस और इंवेस्टमेंट कोरपोरेशन का है. इस हफ्ते इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 6.41 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 16 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 283 करोड़ रुपये का है. Enbee Trade & Financeइस लिस्ट में चौथा नाम एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस का है. इस हफ्ते इस शेयर में 9 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 0.88 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 10 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 5.03 करोड़ रुपये का है.
You may also like
हूती विद्रोहियों के इजरायल में मिसाइल अटैक से बना 25 मीटर गहरा गड्ढा, टली बड़ी तबाही, वीडियो
IPL 2025: आंद्रे रसेल ने चौकों-छक्कों की बारिश कर जड़ा तूफानी पचास,क्रिस गेल का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा
प्रधानमंत्री कोई भी हो असली हूकुमत तो वर्दी वालों की है : पाकिस्तान में फ़ौजी दबदबे पर मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
रात को गुनगुना पानी पिने से 7% रोग होते है जड़ से खत्म, जानिए पूरी लिस्ट 〥
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके 〥