आज हम आपको हैदराबाद के रहने वाले संदीप जोगीपर्ती की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. संदीप जोगीपर्ती की कहानी बेहद दिलचस्प है. आज संदीप जोगीपर्ती अपनी पत्नी कविता गोपू के साथ मिलकर लड्डूओं का एक सफल कारोबार चला रहे हैं लेकिन आपको यह जानकार शायद हैरानी होगी कि संदीप पहले अमेरिका में नौकरी करते थे, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर लड्डूओं का कारोबार शुरू करने का फैसला लिया. आइए जानते हैं संदीप जोगीपर्ती की सफलता की कहानी के बारे में. सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं संदीप जोगीपर्तीसंदीप पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वह अमेरिका में एक अच्छी नौकरी कर रहे थे लेकिन उनका कुछ और करने का सपना था. ऐसे में संदीप ने साल 2018 में नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और वह अमेरिका से लौटकर अपनी पत्नी के साथ भारत वापस आ गए. साल 2019 में शुरू किया लड्डू का कारोबारसाल 2019 में संदीप ने अपनी पत्नी कविता के साथ मिलकर लड्डूओं का स्टार्टअप शुरू किया, जिसका नाम "लड्डूबॉक्स" है. दरअसल, संदीप को लड्डू का आईडिया चीनी की जगह गुड़ खाने से आया. संदीप ने जब जाना कि चीनी से ज्यादा गुड़ हेल्दी होता है, तो उन्होनें ऐसे लड्डुओं को बनाने के बारे में सोचा, जो चीनी से न बने हों और वह हेल्दी हों. इस काम में संदीप की पत्नी ने उनका पूरा साथ दिया. लड्डूबॉक्स के लड्डू क्यों हैं खासलड्डूबॉक्स स्टार्टअप हेल्दी लड्डुओं पर काम करता है. यह कंपनी कई तरह के लड्डू बनाती हैं. इसमें उड़द दाल, नारियल, मल्टीग्रेन, बाजरा और रागी के लड्डू शामिल हैं. संदीप ने अपने इस कारोबार को ऑनलाइन भी पहुंचाया और देखते ही देखते लोगों को यह काफी पसंद आए. साल 2022 में संदीप और कविता ने अपना पहला स्टोर खोला. आज अपने लड्डूबॉक्स कारोबार से संदीप हर साल 55 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं.
You may also like
70 प्रतिशत लोग मोदी को देखना भी नहीं चाहते, पीएम को देखते ही चैनल बदल देते हैं, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा ˠ
भारत की नारी शक्ति का प्रतीक Sophia Qureshi की कितनी है सैलरी, यहां से की है पढ़ाई, जानें सभी डिटेल्स
पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट सेवा शुरू
दिल्ली हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाई गई
हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम! 3 दिन की छुट्टी का सपना होगा सच? अप्रैल से लागू होगा नया नियम! ˠ