शेयर मार्केट में अर्निंग सीज़न चल रहा है जिसमें कंपनी वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषित कर रही हैं. होम फर्स्ट फाइनेंस ने गुरुवार को अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की, जिसमें कंपनी ने प्रॉफिट दर्ज किया.बंधक ऋणदाता होम फर्स्ट फाइनेंस ने चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 25.4% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 83 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें एससेट अंडर मैनेजमेंट में 31% की वृद्धि के साथ 12,713 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.Home First Finance का एसेट क्लास स्थिर रहा और ग्रोस नॉन परफॉर्मिंग रेशो 1.7% रहा, जिसमें होम लोन का योगदान 84% रहा.कंपनी की कुल आय 31% बढ़कर 416 करोड़ रुपये हो गई. अप्रैल में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए इक्विटी शेयर बेचकर 1,250 करोड़ रुपये जुटाए , जिससे कंपनी की नेटवर्थ बढ़कर 3,751 करोड़ रुपये हो गई.Home First Finance Company India Ltd के शेयर 1,241.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 12.65 हज़ार करोड़ रुपए है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,383.30 रुपए का है, जबकि 776.65 रुपए का लेवल 52 वीक का लो लेवल है.कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 46.2% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की औसत बिक्री वृद्धि पिछले 10 वर्षों की तुलना में 53.4% है. कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशो 3.87 है, जो कि हाई साइड है. पिछले एक माह में Home First Finance Company के शेयरों में 26% की तेज़ी आई है. निवेशकों ने पिछले एक माह में इसमें अच्छा रुझान दिखाया है. सालाना आधार पर कंपनी के शेयर ने 20% का रिटर्न दिया है.
You may also like
Nubia Flip 2: 2025 का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन
Water Heating Tap: गीजर से आधे दाम में खरीदें ये वॉटर हीटिंग टैप! मिनट में गर्म होगा पानी साथ होगी बिजली की बचत 〥
Jio, Airtel और Vi का नया रिचार्ज प्लान 05: जानें Jio का केवल कॉलिंग प्लान TRAI New Rules 05 〥
UPI फ्रॉड अलर्ट! अभी बंद करें ये सेटिंग, वरना मिनटों में हो जाएगा अकाउंट खाली UPI Fraud Alert 〥
5 रुपये रोजाना में कौन सा प्लान है बेस्ट? जानें Airtel, Jio और Vi का बिना इंटरनेट वाला सस्ता रिचार्ज Best Calling Recharge Plan 〥