Kitchen Tips: रोटी भारतीय खाने की अहम चीज है। इसका स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी फायदेमंद है। एक से ज्यादा रोटी खाने से भूख बढ़ती है और शारीरिक ऊर्जा मिलती है। आटा गूंथते समय बहुत से लोग गलतियां कर जाते हैं और बाद में सेहत को नुकसान पहुंचता है। खाने-पीने की चीजों को हाइजेनिक होना चाहिए अगर ऐसा आप करते हैं तो सेहत अच्छी बनी रहती है। रोटी के लिए आटा गूंथते समय आपको भी ख्याल रखना चाहिए।
रोटी पेट को लंबे समय तक भरा रखती है और अधिक खाने से रोकती है, लेकिन आटा गूंथते समय की गलतियां नुकसान पहुंचा सकती है। आइए, हम आपको इस आर्टिकल में उन गलतियों के बारे में बताते हैं।
आटा गूंथते समय भूलकर न करें गलती (Kitchen Tips)1. ज्यादातर लोग आटा गूंथने के बाद तुरंत रोटी बना लेते हैं, लेकिन सही तरीके से गूंथे हुए आटे को 15 मिनट तक ढककर रखना चाहिए। इसके बाद रोटी बेलना शुरू करने से रोटी फूली-फूली और मुलायम बनेगी।
2. रोटी को नॉन-स्टिक तवे पर नहीं बनाना चाहिए, बल्कि लोहे के तवे पर ही बनाना चाहिए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
3. रोटी को गर्म रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
4. पिसा हुआ आटा खाना अच्छा है, पैक्ड आटा अच्छा नहीं होता। मल्टीग्रेन आटा खाना अच्छा है। आटे को कम से कम 10 मिनट तक गूंथें, तभी रोटी अच्छी बनेगी।
डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी सामान्य है। इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से परामर्श जरूर ले सकते हैं।
You may also like
'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ, जानें पूरी डिटेल ˠ
MI vs GT : जीता हुआ मुकाबला हार गई मुंबई, GT ने किया जबरदस्त कम बैक
Airtel Recharge Plan : Airtel ने मार्केट में लाया बहुत ही सस्ता 5 रिचार्ज प्लान, BSNL और jio की उड़ी होश ˠ
गुरुग्राम के मानेसर भूमि घोटाले में ट्रायल पर लगी रोक हटाने की याचिका पर सुनवाई 27 जनवरी को ) “ > ˛
Aimee Lou Wood ने Walton Goggins के साथ विवाद की अफवाहों को किया खारिज