बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद पति अपनी पत्नी को घूमाने के लिए विदेश लेकर गया। लेकिन यहां जाने के बाद जो कुछ हुआ उसे देख पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जानें क्या है पूरा मामला ? मामला दीघा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पटना निवासी युवती का साल 2021 में शाहबाज हसन नाम के युवक से निकाह हुआ। जब शादी तय हुई तो उसे बताया गया कि उसका शौहर विद्युत विभाग में सरकारी कर्मचारी है।
शादी के बाद कतर चला गया पति लेकिन शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पता चला उसका पति किसी NGO में काम करता है। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसका पति कतर चला गया। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसके पति ने 2021 में ही 29 अक्टूबर को उसे कतर बुला लिया था।
शेख को 10 लाख में बेची पत्नी कतर में वह कुछ समय तक साथ रहे। इस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्चा होते ही उसके पति ने उसे बेच दिया। युवती का आरोप है कि उसके पति ने कतर के एक शेख को उसे 10 लाख रुपए में बेच दिया था।
भारतीय दूतावास की मदद से भारत लौटी युवती इसके बाद उसका पति उसे कतर में छोड़ भारत लौट आया और उसे डाक के जरिए तीन तलाक भेज दिया। युवती ने बताया कि किसी सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उसने किसी तरह अपनी बात भारतीय दूतावास तक पहुंचाई। जिसके बाद वह उनकी मदद से भारत लौटी।
ससुराल वालों ने अपनाने से किया इन्कार लेकिन भारत लौटने के बाद ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद ही पति और अपने ससुराल वालों के खिलाफ राजधानी के दीघा थाने में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
You may also like
सोने की तरह सुनहरे होंगे अगले 5 दिन, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगलदेव. आएगा खूब पैसा ⤙
Alibaba Launches Qwen3 AI Models Amid Intensifying Post-DeepSeek Competition
तुलसी को भूलकर भी घर के इस कोने में ना लागए वर्ना कंगाली नही छोड़ेगा पीछा ⤙
इस दिन करें व्रत और पूजा,सभी सुखों की होगी प्राप्ति
बच्चों को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत. इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत ⤙