उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। डीएम कार्यलय पर बड़ी संख्या में छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया गया है। सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रैक्टिकल पास कराने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये की घूस नहीं देने पर 80% बच्चों को फेल कर दिया गया है।
सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शनयूपी के बलिया में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन लोगों ने थ्योरी की परीक्षा अपने योग्यता अनुसार पास कर ली है लेकिन प्रैक्टिकल पास कराने के नाम पर परीक्षा केंद्र A.M.S कंप्यूटर इंस्टिट्यूट बेल्थरारोड द्वारा प्रत्येक छात्र छात्राओं से पांच-पांच हजार की अवैध वसूली की जा रही है।
क्या है छात्रों का आरोप?छात्रों का आरोप है कि हम लोगों के द्वारा पैसा नहीं देने पर परीक्षा केंद्र के लोगों ने धमकी देते हुए कहा था कि पैसा नहीं दोगे तो तुम लोगों को फेल कर देंगे। छात्रों के मुताबिक, जब परीक्षा परिणाम आया तो उसमें से 80% से अधिक छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया है। सभी छात्र-छात्रा सरकार की महत्वपूर्ण योजना के लाभार्थी है।
निष्पक्ष जांच की मांगसभी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से निःशुल्क O लेवल का कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएं हैं। छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन लोगों न्याय दिया जाए।
Also Read:
You may also like
राजद ने 30 सालों में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया : प्रशांत किशोर
हिमांशी नरवाल देशभक्त, वह देश के हित को समझती हैं : भूपेंद्र हुड्डा
'एक देश, एक चुनाव' पर जनता के बीच किया जा रहा जन जागरण : लक्ष्मीकांत वाजपेयी
भारतीय वायुसेना बुधवार से राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में शुरू करेगी युद्ध अभ्यास, राफेल और सुखोई भी होंगे शामिल...
ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर सड़क पर तड़पती हुई लड़की का इलाज कराया बदले में लड़की ने किया ऐसा काम की ˠ