Seema Haider: पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा। तभी से सोशल मीडिया पर ये भी चलने लगा कि क्या पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब अपने देश वापस लौटेगी। इस मामले में अब सीमा का बयान भी सामने आया है। सीमा ने हाथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी से अपील की है।
मत भेजिए पाकिस्तानसीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन अब भारत की बहू हूं। अब आपके शरण में हूं। आपकी अमानत हूं मुझे पाकिस्तान न भेजा जाए। सीमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सीमा हैदर दो साल पहले नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत में आई थी।
सीमा अभी गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा गांव में अपने पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। सीमा का कहना है कि सचिन से शादी करने के बाद उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा अपने पति को छोड़कर 4 बच्चों को लेकर इंडिया आई थी। पब्जी खेलने के दौरान उसे प्यार हो गया था। सीमा के अवैध रूप से घुसने का केस अभी कोर्ट में चल रहा है।
You may also like
बाप रे! घर है या नागलोक? एक घर में मिला कोबरा सहित सांपों का जखीरा, रेस्क्यू करने में वन विभाग के छूटे पसीने ⤙
पुलिस को खुली चुनौती देकर तलवार से काटा केक… धरा गया रंगबाज तो बोला- तीन साल पहले… ⤙
अमेरिका में महिला की रहस्यमय मौत: माता-पिता पर हत्या का आरोप
बिहार में जबरिया शादी के बाद तीन हत्याएं, दो आरोपी गिरफ्तार
जेम्स हैरिसन: रक्तदान से 42 लाख बच्चों की जान बचाने वाले नायक