महाराष्ट्र: उल्हासनगर में एक हैवान पति की चौंकानेवाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी को नशे की दवाई दी और इसके बाद उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाएं और इसके बाद इसे अपने दोस्त को भेज दिए. इस घटना के बाद पति पत्नी के पवित्र रिश्ते पर कलंक लगाने का काम पति ने किया. इस घटना के बाद पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.
महिला की शिकायत पर पति को यौन उत्पीड़न करने और उसकी पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.ये भी पढ़े:Kalyan Shocker: बॉस के साथ संबंध बनाने के लिए पति ने किया मजबूर, बात नहीं मानने पर पत्नी को दिया तलाक, ठाणे के कल्याण की चौंकानेवाली घटना
क्या है मामला पति ने पहले अपनी पत्नी को नशे की दवा खिलाई और इसके बाद वह नशे के कारण बेहोश हो गई. इसी मौके का फायदा उठाकर पति ने उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लिए.बाद में उसने ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्त को भेज दिए. महिला ने अश्लील फोटो और वीडियो भेजने पर आपत्ति जताई. लेकिन पति ने उसकी बात नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट की.
पति के दोस्त ने फोन कर की अश्लील बातें महिला की शिकायत के मुताबिक़ इस घटना के बाद 18 को पति के दोस्त ने उसको फोन किया और अश्लील बातें कही. इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसकी शिकायत की. इस घटना के बाद पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.
You may also like
अकांशा रंजन कपूर ने 'ग्राम चिकित्साालय' में अपने किरदार के लिए स्कूटी चलाना सीखा
धन की कमी को दूर करने के लिए अपने शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा., 〥
iPhone 18 Pro to Feature Under-Display Face ID: Rumors Suggest Seamless Front Design in 2026
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' 〥
श्री राम की वानर सेना आखिरी बार कहां देखी गई थी? फिर युद्ध के मैदान से हो गई गायब 〥