Sapno Ka Arth : जैसा कि आपको पता है हमें अक्सर सपने आते हैं। लेकिन आज तक कोई भी सपनों से जुड़े इस इन रहस्य से को नहीं समझ पाया। तांत्रिक से लेकर वैज्ञानिक भी इस गुत्थी को सुलझाने में असफल रहे हैं। यदि डॉ से नींद के दौरान सपने आने का कारण पूछा जाए तो उनका कहना यही होता है कि यह सब केमिकल इंबैलेंस की के कारण होता है। यानी हमारे दिमाग में मौजूद केमिकल है उनका लेवल समान नहीं रहता जिसके कारन ऐसा होता हैं। इस कारण में सपने आते हैं। अगर वैज्ञानिकों का कहना माने तो उनके पास भी कोई ठोस जवाब नहीं होता। उनका भी यही कहना होता है कि हमारे दिमाग की हलचल के कारण ऐसा होता है कुछ केमिकल ज्यादा हो जाते हैं जो केमिकल लेवल को अस्थिर कर देते है।
शास्त्रों के अनुसार : Sapno Ka Arthशास्त्रों की बात करें तो शास्त्र बिलकुल ही विपरीत तर्क देते है। उनका कहना है कि सपने हमें अपने किसी खास समय पर आते है। जब हम किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो उसी चीज से संबंधित सपना आता है या ऐसी घटना जो वर्तमान में या भविष्य में घटने वाली होती है। हालाँकि धार्मिक लोग विज्ञानं से ज्यादा धर्म कर्म को मानते है और उनका कहना होता है की शास्त्रों के अनुसार उनका तर्क सही है। उनका ऐसा कहना काफी हद तक सही भी होता है क्योंकि शास्त्रों में लिखी हुई बाते सच साबित होती है।
शुभ है या अशुभ :अगर हम शास्त्रों की माने तो शास्त्र में सपनों से संबंधित अनेक तर्क दिए जाते है। वे सपने के अनुसार शुभ या अशुभ बताते हैं यदि कोई सपना ब्रह्ममुहूर्त से पहले आता है तो अशुभ बताते हैं और ब्रह्ममुहूर्त के बाद आता है तो शुभ बताते है। लेकिन हमें सपने में क्या दिखाई देता है यह उस पर भी आधारित होता है। वहीं दूसरी तरफ देखे तो सपना किसी घटना का संकेत भी हो सकता है। जो घटित हो चुकी होती है या होने वाली होती है। डरावना सपना अक्सर छोटे बच्चों को रुला देता है। हम इतना भयभीत होकर उठते हैं मानो हमारी जान जाने वाली हो। डरावना सपना ही सबसे बड़ा कारण होता है कि छोटे बच्चे रात को बाहर जाने से डरते है।
नुकसान से कैसे बचें : Sapno Ka Arth
अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा देखा गया सपना आपके लिए कष्टदायी है या भविष्य में आप को नुकसान पहुंचा सकता है तो आप शास्त्रों के अनुसार इसको उपाय कर सकते है। इसके लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से मिल सकते है। Sapno Ka Arth
तुलसी पूजा :रोजाना सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर तुलसी पूजा अवश्ये करे। रोजाना सूर्य को जल अर्पित करने के बाद तुलसी में एक लोटा जल अवश्ये संचित करे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । शाम को एक घी का दीपक तुलसी के पास अवश्ये रखे। यह उपाय आपको बुरे दोष से बचाएगा धन लाभ भी होगा, और स्वास्थ्य विकार भी सही होंगे तुलसी पूजन आपको बुरे सपने आने काम होंगे।
शिवलिंग पर दूध चढ़ाये :अगर आपके घर के आसपास कोई शिव मंदिर है तो प्रत्येक सोमवार को पूजा अर्चना करने जरूर जाये और शिवलिंग पर दूध चढ़ाये। आप चाहे तो वह दूध किसी गरीब की दान भीकर सकते है ऐसा करने से भी भगवान शिव प्रश्न होते है। आपके द्वारा किया गया ये उपाय आपके सभी संकट हर लेगा और आपको बुरी आत्माओ से भी छुटकारा मिलेगा।
You may also like
Health Tips: दिमाग चलाना हैं कम्प्यूटर से भी तेज तो आज से ही डाइट में शामिल कर लें ये फल
जब एक पहलवान ने बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा, गुरुदेव ने खोली पोल- Video 〥
उत्तर प्रदेश : हरदोई में बेटे ने ईंट से कुचलकर की पिता की हत्या, गिरफ्तार
'एसटीआर 49' में आखिर क्यों संथानम को किया कास्ट? सिलंबरासन ने किया खुलासा
शाहनवाज हुसैन ने साधा अरशद मदनी पर निशाना, कहा- पाकिस्तान के लिए पानी ही नहीं, हवा भी बंद करेंगे