Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गुरुवार को कानपुर के शुभम द्विवेदी का भी अंतिम संस्कार हुआ। सीएम योगी ने शुभम के घर जाकर परिवार वालों को ढांढस बढ़ाया। इस दौरान शुभम की पत्नी ने कहा है कि हरहाल में बदला चाहिए। वहीं अखिलेश यादव ने शुभम के घर जाने से इनकार कर दिया है।
शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाऊंगागुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वो शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाएंगे। भाजपा के लोग कुछ भी करा सकते हैं। मैं एक बार एक फौजी के घर गया था तो वहां RSS के लोग पहले से बैठे थे, उन्होंने क्या किया था पता लगवा लीजिए। अखिलेश ने इस दौरान यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। भाजपा हिंदू मुस्लिम करके नफरत फैलाने में लगी हुई है। आतंकवादियों का मकसद कश्मीर में कारोबार को रोकना है।
बदला चाहिएआपको बता दें कि शुभम को पहलगाम में आतंकियों ने पत्नी ऐशन्या के सामने ही गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले उसे कलमा पढ़ने को कहा था। गुरुवार को शुभम का अंतिम संस्कार कानपुर में किया गया। पत्नी ऐशन्या ने रोते हुए योगी से कहा कि उन्हें इसका कड़ा बदला चाहिए। योगी ने वादा किया कि ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया जाएगा।
You may also like
दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर, एक साथ उठीं 10 अर्थियां…अंतिम यात्रा में रोई हर आंख… ⤙
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज ⤙
हर महीने 10 रुपए जमा करवाओ फिर 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन ⤙
सर्जरी से बिगड़ी शक्ल के बाद आयशा टाकिया के दिल का भी हुआ बुरा हाल, भगवान ना करे किसी के साथ हो ऐसा ⤙
आधे सिर में होता है तेज दर्द तो, इस तेल की दो बूँदें नाक में डालें ये वहाँ भी पहुँच जाता है जहाँ मेडिसिन भी नही पहुँच सकती ⤙