Next Story
Newszop

Gardening tips: सर्दियों में करी पत्ता के पौधे की ऐसे करें देखभाल, ये चीज पौधे को पाले और कीट से बचाएगी हर बार निकलेगी हरी-हरी पत्तियां ⤙

Send Push
सर्दियों के मौसम में करी पत्ता के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और पत्तियां पीली पड़कर सूखने लगती है। ये खाद करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत लभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है। करी पत्ता के पौधे की ऐसे करें देखभाल

सर्दियों के मौसम में करी पत्ता का पौधा सूखने मुरझाने लगता है क्योकि इस मौसम में पौधे में कोहरे और पाले का काफी प्रभाव पड़ने लगता है जिससे पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है। ठंड के मौसम में करी पत्ता के पौधे को धूप में रखना चाहिए और पौधे में दो तीन दिन छोड़कर पानी देना चाहिए। आज हम आपको करी पत्ता के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को पाले के साथ कीट रोग से भी बचाती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

image करी पत्ता के पौधे में डालें ये चीज

करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको लकड़ी और गोबर के उपले की राख के बारे में बता रहे है। गोबर के उपले की राख करी पत्ता के पौधे के लिए जैविक खाद का काम करती है राख को पौधे में डालने से पौधे को गर्मी मिलती है जिससे पाले का प्रभाव पौधे में ज्यादा नहीं होता है और कीट, फंगस, रोग भी पौधे को नहीं लगते है। करी पत्ता के पौधे में गोबर के उपले की राख डालने से पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है। राख का इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

करी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है राख का उपयोग करने के लिए पहले करी पत्ता के पौधे में पानी की हल्की सिंचाई करनी है फिर राख का छिड़काव पौधे में करना है जिससे पौधे की पत्तियों में से राख नीचे नहीं झड़ेगी। ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और पौधे में हरी-हरी पत्तियां निकलने लगेगी और पौधे में कीट रोग की समस्या भी नहीं आएगी। करी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now