उत्तरप्रदेश के झांसी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां गरीब सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों को नगर निगम के बुलडोजर से रौंद दिया है. सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों की सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ाकर नष्ट कर दिया गया.
दुकानदार चीखते-चिल्लाते रहे, मोहलत मांगते रहे लेकिन नगर निगम का बुलडोजर नहीं रुका. करीब दर्जन भर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाने के दौरान उनमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखेर दी गईं. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसपर लोग सवाल उठा रहे हैं.
लोगों ने सड़क जाम कर की नारेबाजी
नगर निगम की कार्यशैली से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी प्रकार समझाया और जाम खुलाया. वहीं, नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है.
दरअसल, पूरा मामला झांसी के सीपरी बाजार का है, जहां रेलवे पुल के पास कई दुकानदार सड़क किनारे सब्जी की दुकाने लगाते हैं . इसी से होने वाली आय से वो अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. रोज की तरह गुरुवार को भी वहां सब्जी की दुकानें लगी थी. तभी बिना किसी अल्टीमेटम के नगर निगम झांसी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर आ धमका और गुंडई दिखाते हुए उन्हें हटने के लिए कहने लगा. दुकानदारों ने थोड़ी सी मोहलत मांगी लेकिन उसका दिन नहीं पसीजा और सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ा दिया.
दुकानदार महिलाओं ने जताया विरोध
इससे वहां अफरातफरी मच गई और इतना ही नहीं बुलडोजर ड्राइवर ने एक बार नहीं बार बार बुलडोजर आगे पीछे कर सब्जियों को नष्ट किया, जिस पर गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान दुकानदारों की कुछ लोगों से झड़प भी हुई. यह देख अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया. जाम लगने के करीब एक घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पीड़ितों ने उन्हें पूरी घटना बताई.
रोते-बिलखते हुए पीड़ित महिला सब्जी विक्रेता विद्या ने कहा कि हम गरीब आदमी हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं. हम बड़े आदमी होते यहां सड़क पर दुकान न लगाते. हमारी पूरी सब्जी को कुचल दिया है नगर निगम वालों ने. वो लोग यहां आए और कहा कि सब हटाओ, जिस पर हमने कहा हटा रहे हैं, लेकिन तब तक उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया. अब हम क्या करें.
अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है वो निंदनीय- नगर आयुक्त
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा की गई इस पूरी कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा ये वीडियो संज्ञान में आया है. अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अतिक्रमण अधिकारी बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित किया है. जो सब्जी विक्रेताओं का नुकसान हुआ है उसका आकलन कर आर्थिक मदद नगर निगम द्वारा की गई है.
You may also like
IPL 2025, RR vs MI: राजस्थान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने किया निराश, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
किरायेदारों की बढ़ी मुसीबत! बिना सत्यापन वालों पर ₹3.20 लाख का भारी जुर्माना
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का निधन, कवयित्री जिन्होंने राजस्थान से निकल कर देश की राजनीति में बनाई अहम जगह
बूढी पड़ चुकी हड्डियों में जवानी जैसी जान डाल देती है ये 'जादुई चीज', कमजोर हड्डियों को बना देती है 7 दिन में लोहा-लाट 〥
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी और तेज आंधी का अलर्ट जारी