किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
IPL 2025: SRH vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
झारखंड के डीजीपी पर केंद्र-राज्य में तकरार, केंद्र ने किया रिटायर लेकिन राज्य सरकार ने पद पर रखा बरकरार
ब्राज़ील में लेडी गागा के 'सरकारी कॉन्सर्ट' की क्यों है चर्चा, अर्थव्यवस्था को लेकर ये है उम्मीद
'हमें भागीदारों की तलाश, उपदेशकों की नहीं', आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक
जमशेदपुर : चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जला युवक