सोशल मीडिया पर दोस्ती करना आजकल बहुत आम बात हो गई है, पर यह भी एक कड़वा सच है कि सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती और मोहब्बत अक्सर ऐसा रंग लेकर आती है जो कि किसी अपराध को जन्म देती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार से जहां पर एक लड़की ने लड़के का मर्डर कर दिया, आइए जानते हैं क्या था यह पूरा मामला
दरअसल एक लड़की जो कि फेसबुक पर लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंस आती थी और फिर उनकी हत्या कर पैसा और नगदी लेकर भाग जाती थी, फिलहाल लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह लड़की झारखंड की रहने वाली है इसमें सोशल मीडिया के जरिए बिहार के युवक शमीम से दोस्ती कि दोनों की दोस्ती इतनी आगे तक बढ़ गई कि यह दोनों मिलने के लिए एक दूसरे से बेताब हो गए, लड़की आगे बढ़ते हुए शमीम से मिलने के लिए पटना पहुंच गई, दोनों दोनों ने काफी दिन तक मजे किए और 1 दिन ऐसा आया जमीन और सुधा दोनों दुकान के अंदर मजे कर रहे थे उसी दौरान सुधा ने देखा कि शमीम उसका एमएमएस बना रहा है यह देखकर सा ने जो किया उसका अंदाजा जमीन को नहीं था, सुधा ने शमीम को लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया
जब तक महाराज अब तक उसकी जान ही निकल गई इसके बाद सुलझाने दुकान से नकदी चुराई और वह शमीम की बाइक से फरार हो गई पर उस कि यह घटना पास ही के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई ! इसके आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो सुधा का नाम सामने आया उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है
You may also like
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने किया जेकेके का भ्रमण
व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो से साइबर ठगी: राजस्थान साइबर पुलिस ने जारी की चेतावनी
World Record: 'वनडे' में बनाए 500 रन…क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये असंभव रिकॉर्ड
विधानसभा अध्यक्ष ने किया डिग्गी बाजार की होटल नाज का निरीक्षण
ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध में ज्ञापन