टीकमगढ़; मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में अनोखी शादी हुई, शादी से पहले बारात निकाली गई. यहां 12 साल के बच्चे की घोड़ी की जगह बकरे पर बैठाकर बारात निकाली गई, बारात में बैंड-बाजों पर परिजनों ने जमकर डांस किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, इसके बाद दूल्हे की उसकी भाभी से शादी कराई गई. लोहिया समाज में यह एक अनोखी परंपरा है जो करीब 400 साल से चली आ रही है. समाज में बड़े बेटे का कर्णछेदन का संस्कार शादी समारोह की तरह धूमधाम से किया जाता है.
कर्ण छेदन संस्कार में बड़े बेटे को दूल्हे बनाकर उसकी बारात बकरे पर बैठाकर निकालने की परंपरा है. इस शादी में परिवार के अलावा रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग शामिल होते हैं. इसके बाद विधि विधान से शादी की रस्में पूरी की जाती है. टीकमगढ़ के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्ण छेदन संस्कार गुरुवार को हुआ.
शुक्रवार को समाज की परंपरा के अनुसार उसकी बकरे पर बारात निकाली गई. इसमें परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बारात में जमकर रिश्तेदारों और परिजनों ने डांस किया और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया. प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले उन्होंने अपने बड़े बेटे के कर्ण छेदन संस्कार में इसी तरह बकरे पर बारात निकाल कर परंपरा निभाई थी. उन्होंने बताया कि दादा-परदादा के जमाने से यह परंपरा चली आ रही है. लोहिया समाज के ज्यादातर परिवारों ने आज भी परंपरा को जीवित रखा है.
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर…पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों ने सेना को किया सलाम, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
सिलीगुड़ी में आईएएफ के चेतक हेलिकॉप्टर की एहतियातन खेत में लैंडिंग, लोगों में फैली अफवाह
दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है ये लड़की, 10 सालों से जंजीर में है कैद, चेन खुली तो ˠ
IPL 2025 : कुछ लोग भारतीय क्रिकेट को निजी संपत्ति समझते हैं.., गौतम गंभीर ने गावस्कर-शास्त्री की कड़ी आलोचना की..
राजस्थान विधायक रिश्वत कांड की जांच करेगी BAP की 5 सदस्यीय टीम, रोत बोले- जांच एजेंसी की भूमिका पर उठे सवाल