Rakesh Tikait: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 2 मई 2025 को मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल में आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और पगड़ी गिरने की घटना ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तनाव बढ़ा दिया है. इस घटना के विरोध में 3 मई 2025 को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) मैदान में बीकेयू ने किसान मजदूर सम्मान महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें हजारों किसानों की भीड़ उमड़ी. महापंचायत में राकेश टिकैत के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद हरेंद्र मलिक, केराना सांसद इकरा हसन, सपा विधायक अतुल प्रधान, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) विधायक राजपाल बालियान और मदन भैया सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे.
राकेश टिकैत का बेहोश होनामहापंचायत के दौरान जनसभा स्थल पर राकेश टिकैत अचानक बेहोश हो गए. जिससे किसानों में हड़कंप मच गया. हालांकि उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस घटना ने किसानों के आक्रोश को और भड़का दिया और उन्होंने इसे किसान समाज के सम्मान पर हमला करार दिया. बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इसे किसान अस्मिता का सवाल बताते हुए कहा यह महापंचायत किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि किसान-मजदूर की गरिमा बचाने की सभा है.
वक्ताओं के भाषणों के बाद किसानों ने मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल की ओर पैदल मार्च किया. जहां राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने की घटना हुई थी. राकेश टिकैत ने मंच से ऐलान किया टाउन हॉल से ही आगे की कार्रवाई की घोषणा होगी. पगड़ी का अपमान किसान समाज का अपमान है और हम इसका जवाब देंगे. मार्च में किसानों ने पगड़ी का सम्मान और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा यह पगड़ी सिर्फ राकेश टिकैत की नहीं बल्कि हर किसान की है. हम टिकैत की ढाल बनकर खड़े होंगे.
क्या है पूरा विवाद?2 मई को टाउन हॉल में आयोजित रैली में राकेश टिकैत को कुछ लोगों ने घेरकर नारेबाजी की और धक्का-मुक्की की. जिससे उनकी पगड़ी गिर गई. भीड़ ने योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. जिससे यह घटना राजनीतिक रंग ले चुकी है. बीकेयू ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया. जबकि जिला प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया. पुलिस ने पगड़ी गिराने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
यह भी पढे़ं-
You may also like
Apple's Foldable iPhone May Debut Soon With Crease-Free Display and Advanced Hinge Design
देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी, एयर रेड सायरन से लेकर बिजली कटने के हालात को जांचा जाएगा
लड़की बनकर प्रेमिका को मारने पहुंचा युवक लेकिन दूसरी युवती पर चला दी गोली, गुस्साई भीड़ ने पकड़कर पीटा
दिन की शुरुआत स्वस्थ भोजन से करें! नाश्ते में झटपट बनाएं ज्वार के आटे के अम्बोला, रेसिपी पर ध्यान दें
हार्ट अटैक से बचने के लिए दैनिक जीवन में अपनाएं ये आसान आदतें, 90 की उम्र के बाद भी स्वस्थ रहेगा आपका दिल